Bihar Rojgar Mela 2024 : ऑपरेटर, हेल्पर और प्रोडक्शन पदों पर बहाली के लिए इस दिन लगेगा कैंप


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Bihar Rojgar Mela 2024 : छपरा नियोजनालय के द्वारा छपरा बाजार समिति प्रेमनगर कजरिया टाइल्स के सामने कार्यालय परिसर में दिनांक 12 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से शाम 04:00 बजे तक रोजगार मेला (Bihar Rojgar Mela 2024) आयोजन किया जाएगा.

Bihar Rojgar Mela Vacancy Details

एचआरवीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड यूपी (HRVS INDIA PVT. LTD. UP) द्वारा रोजगार मेला (Bihar Rojgar Mela 2024) में प्रोडक्शन (Production), ऑपरेटर (Operator), हेल्पर (Helper) के रिक्त 40 पदों पर चयन (Selection) किया जाएगा.

बिहार रोजगार मेला 2024 से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

Bihar rojgar mela 2024

Bihar Rojgar Mela Eligibility Criteria

छपरा नियोजनालय अधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि प्रोडक्शन, ऑपरेटर, हेल्पर के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, आई.टी.आई. (ITI), डिप्लोमा (Diploma) होना चाहिए, साथ ही उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : Navy B.Tech Entry 10+2 Recruitment 2024

Bihar Rojgar Mela Salary

छपरा नियोजनालय अधिकारी शोभा कुमारी (Chhapra Employment Office Officer Shobha Kumari) ने बताया कि प्रोडक्शन, ऑपरेटर, हेल्पर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12378 से 15252 रुपये तक सैलरी (Salary) दिया जाएगा।

Bihar Rojgar Mela Registration Process

रोजगार मेला (Bihar Rojgar Mela 2024) में भाग लेने के लिए एनसीएस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन (Online Registration) कराना जरूरी है. हालांकि ऑनलाइन निबंधन नहीं कराने वालों को मेला स्थल पर भी निबंधन की सुविधा दी जायेगी.

NCS Registration Link : Click Here

Bihar rojgar mela 2024

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link