Bihar Rojgar Mela 2024 : बिहार में कल यहां लग रहा रोजगार मेला, 30000 मंथली सैलरी


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Bihar Rojgar Mela 2024 : दरभंगा में 04 जुलाई 2024 को एकदिवसीय रोजगार मेला (Bihar Rojgar Mela 2024) का आयोजन किया जाएगा। इस मेला में बेरोजगारों को रोजगार देने वाली वासीटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी लोगों को रोजगार देगी।

Bihar Rojgar Mela 2024 : 4 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला

जिला नियोजनालय के तत्वावधान में 04 जुलाई 2024 (गुरुवार) को आईटीआई, रामनगर के पास संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय के कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला (Bihar Rojgar Mela 2024) का आयोजन किया जा रहा है।

10वीं, 12वीं या स्नातक की डिग्री पर सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

Bihar rojgar mela 2024
Bihar rojgar mela 2024 : बिहार में कल यहां लग रहा रोजगार मेला, 30000 मंथली सैलरी

Bihar Rojgar Mela Vacancy Details 2024

नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा मृणाल कुमार चौधरी (Planning Officer, Lower Regional Planning Office, Darbhanga Mrinal Kumar Choudhary) ने बताया की वासीटर्स प्राइवेट लिमिटेड (Vasitars Pvt. Ltd.) कम्पनी द्वारा

इस मेले में साइट सहायक (Site Assistant), एप्लीकेटर (Applicator), वरिष्ठ एप्लीकेटर (Senior Applicator) के लिए 25 पर्दो पर इंटरव्यू (Interview) के बाद रोजगार दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : BPSC Headmaster Exam Paper Leak 2024

बताते चलें की यह रोजगार मेला आईटीआई, रामनगर के पास संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय के कार्यालय परिसर में वासीटर्स प्राइवेट लिमिटेड (Vasitars Pvt. Ltd.) कम्पनी द्वारा सुबह 11:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक आयोजन किया गया है।

Bihar Rojgar Mela Eligibility Criteria

बताते चलें इस रोजगार मेला (Bihar Rojgar Mela 2024) के माध्यम से 12वीं आईटीआई (Fitter/Welder), डिप्लोमा/बी.टेक (Mechanical) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी। वहीं अभ्यर्थियों की उम्र सीमा न्यूनतम (Minimum Age Limit) 18 वर्ष निर्धारित की गई है।

Bihar Rojgar Mela 2024 : 30,000/- रुपए मिलेगा वेतन

नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा मृणाल कुमार चौधरी (Planning Officer, Lower Regional Planning Office, Darbhanga Mrinal Kumar Choudhary) ने बताया की,

चयनित अभ्यर्थियों को 15,000/- रुपए से लेकर 30,000/- रुपए सहित मुफ्त आवास (Free Accommodation), पीएफ (PF), ईएसआई (ESI), ओवरटाइम (Overtime), बोनस (Bonus), भत्ता (Allowence) प्रतिमाह दिया जाएगा।

Bihar Rojgar Mela 2024 : नहीं देना होगा कोई शुल्क

वासीटर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की तरफ से चयनित अभ्यर्थियों को अखिल भारतीय – परियोजना स्थल (Pan India – Project Site) में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। कैंप (Bihar Rojgar Mela 2024) में भाग लने के लिए शुल्क (Registration Fees) नहीं लगेगा।

Bihar Rojgar Mela Required Documents

बता दें अभ्यर्थी अपना बायोडाटा (BioData), सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र (All Educational Qualification Certificate), 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card),

इसके अलावा बैंक पासबुक (Bank Passbook) और अन्य प्रमाण पत्र (Other Certificate) के साथ बिहार रोजगार मेला 2024 में भाग ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Bihar Board 10th Exam 2026 Registration

Bihar Rojgar Mela 2024 : कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

बिहार रोजगार मेला 2024 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों (Candidates) के लिए नियोजनालय निबंधन (Registration) अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार (Government of India) के एनसीएस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन (Registration) करा सकते हैं।

NCS Portal Registration Link : Click Here

Bihar rojgar mela 2024

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link