Bihar School Timing : बिहार के सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी थी अब 16 मई से गर्मी की छुट्टियाँ खत्म होने के बाद बिहार के सरकारी स्कूलों (Bihar Government Schools) में नया टाइम टेबल लागू किया जाने वाला है.
आपको बता दें शिक्षा विभाग (Education Department) की ओर से नया नोटिस जारी कर दिया गया है. नए नोटिस के अनुसार माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया है कि, उन्होंने नया टाइम टेबल (Bihar School Timing) निर्धारित करने के साथ ही इसकी जानकारी सारे डीईओ को पत्र भेजकर दी है.
हम आप सभी को बता दे कि, बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी थी. अब छुट्टी समाप्त हो चुकी है और 16 मई से स्कूल नियमित तौर पर खुलेंगे इसके साथ ही नया टाइम टेबल (Bihar School Timing) भी लागू हो जाएगा, जो आगामी 30 जून तक जारी रहेगा. बिहार में चल रहे भीषण गर्मी के कारण बिहार के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी करने का ऐलान किया गया था.
अब गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद नया टाइम टाइम टेबल (Bihar School Timing) लागू किया जाएगा, जिसके मुताबिक बिहार के सभी प्राथमिक, मिडिल, हाई स्कूल और संस्कृत विद्यालय नए टाइम टेबल के अनुसार चलेंगे. नए टाइम टेबल के मुताबिक 16 मई से बिहार के सभी स्कूल सुबह 6:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक चलाए जाएंगे.
इस दौरान 10 से 10:30 बजे के बीच बच्चों को मिड डे मील मिलेगा. 12:00 बजे पढ़ाई खत्म होने के बाद कमजोर बच्चों को ‘मिशन दक्ष’ के तहत शिक्षा दी जाएगी. इसके अलावा स्कूल में अन्य काम किए जाएंगे. स्कूल के शिक्षक और कर्मी 1:30 बजे के बाद ही स्कूल से जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: गंजे सिर पर बाल ला देंगे ये छोटे बीज, घने और मजबूत होंगे बाल, जानें सेवन का तरीका
हम आप सभी को बता दे कि, बिहार के शिक्षा विभाग (Education Department) ने सभी डीईओ को इस दौरान स्कूलों में 90% बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी आदेश भी दिया है.
नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।