Bihar School Timing Controversy: बिहार में स्कूल की टाइमिंग पर मचा…..


Bihar School Timing Controversy: बिहार के सरकारी स्कूलों में जब से नए टाइम टेबल (New Time Table) लागू हुआ है तब से ही महाभारत (Bihar School Timing Controversy) शुरू हो गया हैं. शिक्षा विभाग के फैसले से शिक्षक और बच्चे दोनों ही परेशान हैं. गुरुवार को स्कूल टाइमिंग (New Time Table) के कारण सड़क हादसे में तीन शिक्षक घायल हो गए.

वहीं, बिहार भर में कई शिक्षकों की तबीयत खराब होने और बच्चों की हालत खराब होने की खबरें आ रही हैं. आपको बता दें, शिक्षा संघ ने स्कूल के समय में (Bihar School Timing) बदलाव करने की मांग की है और इसे तुगलकी फरमान बताया है. जिला प्राथमिक संघ (Education Association) के संयुक्त प्रधान सचिव रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि, यह आदेश शिक्षकों को प्रताड़ित करने वाला है.

हम आपको बता दें कि, अब तक प्रातः कालीन व्यवस्था में विद्यालय की अवधि (Bihar School Timing) सुबह 6:30 से लेकर 11:30 बजे तक होती थी, लेकिन जारी किए गए नए आदेश के मुताबिक शिक्षकों को सुबह के 6:00 बजे ही स्कूल पहुंच जाना होता है. शिक्षकों ने स्कूल की नई टाइमिंग (Bihar School Timing Controversy) को अव्यवहारिक बताया है.

उन्होंने कहा है कि, सुबह 6:00 बजे स्कूल पहुंचना काफी कठिन होता है. दूसरी ओर, बच्चे भी इस समय स्कूल नहीं आ पाते हैं. बताया गया है कि, कई बच्चों को मजबूरन बिना खाना खाए ही स्कूल आना पड़ता हैं, जिसके कारण बच्चे और शिक्षक दोनों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

अभी तक इस पर शिक्षा विभाग द्वारा कोई भी नया आदेश नहीं जारी किया गया है. अब देखने वाली बात है कि, शिक्षा विभाग (Education Department) कब इस टाइम टेबल में क्या बदलाव करता है.

Bihar School Timing Controversy: स्कूल टाइमिंग पकड़ने में कई शिक्षक जख्मी

आपको बता दें कि, स्कूल टाइमिंग (Bihar School Timing) पकड़ने में गुरुवार को कई शिक्षक बाइक से गिर कर जख्मी हो गए. इसमें नगर क्षेत्र के मनोज पासवान, मीनापुर, पारू व कुढ़नी के एक-एक शिक्षक जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा कि ये लोग तेज बाइक चला रहे थे ताकि स्कूल टाइम पर पहुंच सके.

Oplus_0
Oplus_131072

यह भी पढ़ें: मैनेजमेंट ऑफिसर और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर बंपर भर्ती, लास्ट डेट समेत पूरी डिटेल यहां चेक करें

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link