Bihar State Cooperative Bank Vacancy 2024 : बिहार कॉपरेटिव बैंक ने निकाली 24 पदों पर बम्पर भर्ती, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया?


Bihar State Cooperative Bank Recruitment 2024 : बिहार राज्य सहकारी बैंक (Bihar State Cooperative Bank) ने सहकारी प्रशिक्षु (Cooperative Interns) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बिहार राज्य सहकारी बैंक के द्वारा सहकारी प्रशिक्षु के 24 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 08 जुलाई तक ऑफलाइन आवेदन (Bihar State Cooperative Bank Vacancy Offline Apply) कर सकते हैं। (आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

बिहार में 10वीं, 12वीं या स्नातक की डिग्री पर सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

Bihar State Cooperative Bank Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization Bihar State Cooperative Bank
Article Name Bihar State Cooperative Bank Vacancy 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name Cooperative Interns Posts
Total Vacancy 24 Vacancies
Required Age Limit? 21-30 Years
Mode of Application Offline
Apply Start Date 22/06/2024
Apply Last Date 08/07/2024
Application Fees Rs. 0/-
Mode of Selection Process Group Discussions/ Personal Interviews.
Official Website https://biharscb.co.in/

यह भी पढ़ें : BPSC Mining Engineering Lecturer Vacancy 2024

Bihar State Cooperative Bank Vacancy Details

District Name Vacancy
Patna 01
Pataliputra 01
Magadh 01
Ara 01
Sasaram 01
Aurangabad 01
Bettiah 01
Muzaffarpur 01
Motihari 01
Sitamarhi 01
Supaul 01
Rohika 01
Gopalganj 01
Siwan 01
Begusarai 01
Bhagalpur 01
Nalanda 01
Nawada 01
Khagaria 01
Munger 01
Purnia 01
Katihar 01
Samastipur 01
Vaishali 01
Total Vacancies 24 Vacancies

Bihar State Cooperative Bank Eligibility Criteria

Post Name Eligibility Essential Qualification
Cooperative Interns MBA or equivalent in Marketing Management / Cooperative Management /Agri Business Management / Rural Development Management. Proficiency in Computer is essential.

Bihar State Cooperative Bank Required Documents

  • सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (All Educational Qualification Certificates),
  • आवेदक का आधार कार्ड (Applicants Aadhaar Card),
  • पैन कार्ड (PAN Card),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
  • हस्ताक्षर (Signature),
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Active Mobile Number),
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Active Email ID),
  • अन्य कोई दस्तावेज (Other Documents), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : Bihar Polytechnic Vacancy 2024

Bihar State Cooperative Bank Apply Process

  • सबसे पहले बिहार राज्य सहकारी बैंक भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन (Bihar State Cooperative Bank Recruitment 2024 Official Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
Screenshot 2024 0624 093619
Bihar state cooperative bank vacancy 2024 : बिहार कॉपरेटिव बैंक ने निकाली 24 पदों पर बम्पर भर्ती, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया?
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का A-4 साइज के एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म (Application Form) में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
Screenshot 2024 0624 093717
Bihar state cooperative bank vacancy 2024 : बिहार कॉपरेटिव बैंक ने निकाली 24 पदों पर बम्पर भर्ती, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया?
  • अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents) की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है।
  • आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) लगाएं और सिग्नेचर (Signature) करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को एक उचित आकार के लिफाफे में डाल देना है।
  • इसके बाद इसे नोटिफिकेशन (Bihar State Cooperative Bank Vacancy 2024 Official Notification) के अनुसार दिए गए ईमेल एड्रेस पर भेज देना है।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link