BPSC Headmaster Exam Paper Leak 2024 : बीपीएससी हेडमास्टर भर्ती परीक्षा रद्द होगी?


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

BPSC Headmaster Exam Paper Leak 2024 : नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि मुजफ्फरपुर में बीपीएससी हेडमास्टर परीक्षा पेपर लीक (BPSC Headmaster Exam Paper Leak) की अफवाह ने सनसनी फैला दी।

BPSC Headmaster Exam Paper Leak : फटा हुआ मिला प्रश्नपत्र का पैकेट

आपको बताते चलें की शुक्रवार को आयोजित इस परीक्षा (BPSC Bihar Headmaster Exam 2024) में मुजफ्फरपुर के रेजोनेंस केंद्र पर प्रश्नपत्र (BPSC Headmaster Question Paper) का पैकेट फटा हुआ पाया गया।

Bpsc headmaster exam paper leak 2024

10वीं, 12वीं या स्नातक की डिग्री पर सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

इसके बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया और बीपीएससी हेडमास्टर परीक्षा (BPSC Bihar Headmaster Exam 2024) का संचालन सवा घंटे की देरी से शुरू हुआ।

ये भी पढ़ें : Bihar Board 10th Exam 2026 Registration

BPSC Headmaster Exam Paper Leak : डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया

मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन (Muzaffarpur DM Subrata Kumar Sen) ने बताया कि हेडमास्टर परीक्षा का प्रश्नपत्र का पैकेट (Question Paper Packet) हवा के कारण फूला हुआ था और कोने से मामूली फटा हुआ दिख रहा था,

जिसे लेकर अभ्यर्थियों में गलतफहमी पैदा हो गई। परीक्षा (BPSC Bihar Headmaster Exam 2024) की शुरुआत 11:55 बजे होनी थी, लेकिन यह 2:15 बजे शुरू हो सकी।

डीएम (Muzaffarpur DM Subrata Kumar Sen) और एसएसपी (Muzaffarpur SSP Rakesh Kumar) ने मौके पर पहुंचकर परीक्षार्थियों (BPSC Headmaster Exam Candidates) को समझाया और स्थिति को नियंत्रण में लाया।

BPSC Headmaster Exam Paper Leak : एक तीन सदस्यीय कमेटी गठित

मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन (Muzaffarpur District Administration) ने अभ्यर्थियों के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित (A three-member committee was constituted )की है, जो इस मामले की गहनता से जांच करेगी।

मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन (Muzaffarpur DM Subrata Kumar Sen) ने आश्वासन दिया कि जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें मुजफ्फरपुर में बनाए गए 20 केंद्रों में से रेजोनेंस स्कूल में सबसे अधिक हंगामा हुआ।

Bpsc headmaster exam paper leak

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link