BRABU ने PG 1st Merit List 2025 किया जारी ऐसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक?


BRABU PG 1st Mertit List 2024-26 Released : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय ने पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन को लेकर तीसरी मेरिट लिस्ट आज शुक्रवार यानी 7 फरवरी को जारी कर दी है.

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

इस मेरिट लिस्ट को आप किस प्रकार से चेक और डाउनलोड कर सकते है और इस मेरिट लिस्ट के हिसाब से कब से कब तक नामाकंन लिए जायेगे. इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है।

ये भी पढ़ें…

बीआरएबीयू पीजी नामांकन, परीक्षा और रिजल्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

BRABU PG 1st Mertit List 2024-26 Overview

University Name Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU)
Article Name BRABU PG 1st Mertit List 2024-26
Course Name PG (M.A., M.SC & M.COM)
Session 2024-26
1st Merit List Date 07 February 2025
Merit List Status Available Now
Download Mode Online
Official Website www.brabu.net

BRABU PG 1st Mertit List 2024-26 Full Details

इस बीआरएबीयू पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2024-26 में 10 हजार 500 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. जिसके लिये नामांकन की प्रक्रिया सोमवार यानि 10 फरवरी से आरंभ होगी.

आपको बता दें कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय द्वारा 20 जनवरी तक उक्त सत्र में नामांकन को लेकर आवेदन मांगा गया था. जिसमें कुल 26297 विद्यार्थियों ने नामांकन के लिये आवेदन किया.

जिसके बाद अब आज शुक्रवार यानी 7 फरवरी को विश्वविद्यालय द्वारा बीआरएबीयू पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2024-26 जारी कर दी गयी है. जिसमें चयनित विद्यार्थियों को 10 फरवरी से 20 फरवरी 2025 तक नामांकन का मौका दिया जायेगा.

BRABU PG 1st Mertit List 2024-26 Important Dates

Events Date
Online Apply Start Date 03-01-2025
Online Apply Last Date 25-01-2025
1st Merit List Release Date 07-02-2025
Admission of 1st Selection List 10-02-2025 to 20-02-2025

बीआरएबीयू डीएसडब्ल्यू डॉ. आलोक प्रताप ने बताया कि बीआरएबीयू पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2024-26 को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिसमें चयनित विद्यार्थी 10 फरवरी से 20 फरवरी 2025 तक अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराते हुये नामांकन ले सकते हैं.

BRABU PG Admission 2024-28 Required Documents

  • वैध ईमेल आईडी,
  • मोबाइल नंबर,
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • हस्ताक्षर,
  • 12वीं की मार्कशीट,
  • 10वीं की मार्कशीट,
  • स्नातक की मार्कशीट,
  • सीएलसी,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • प्रवेश पत्र,
  • आवंटन पत्र,
  • प्रोविजनल प्रमाण पत्र,
  • बीआरएबीयू पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2024-26 को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. (ऑफिसियल वेबसाइट का लिक नीचे दिया गया हैं।)
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको बीआरएबीयू पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2024-26 का लिंक मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा। जहाँ पर आपका ये मेरिट लिस्ट देखने को मिल जायेगा।
  • जिस आप चेक & डाउनलोड कर सकते है।

BRABU Whatsapp Group and Telegram Group

पिछले 7 वर्षो से बिहार यूनिवर्सिटी के छात्र/छात्राओ की सेवा में नियर न्यूज़ सदैव एक्टिव रहता हैं, हर ऑफिसियल खबर सबसे पहले नियर न्यूज़ पर, इसीलिए ग्रुप में जुड़े रहें।

Important Links for BRABU PG 1st Mertit List 2024-26 Download

बीआरएबीयू पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2024-26 डाउनलोड : यहां से करें

बीआरएबीयू पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट कट ऑफ लिस्ट 2024-26 डाउनलोड : यहां से करें

बीआरएबीयू पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2024-26 एडमिशन नोटिस डाउनलोड : यहां से करें

Official Website of Bihar University Muzaffarpur

BRA Bihar University Muzaffarpur Official Website Address is – brabu.net

BRABU Muzaffarpur News Today

You can get instant news of Bihar University Muzaffarpur through the website nearnews.in or their WhatsApp channel.



Source link