BRABU 2 Year MCA Course : बीआरएबीयू में तीन नहीं अब दो साल में होगा एमसीए कोर्स, इस सत्र से लागू करने की तैयारी | BRABU


BRABU 2 Year MCA Course : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में अब एमसीए (Master of Computer Application- MCA) की पढ़ाई 3 वर्ष की जगह 2 वर्ष की होगी। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है।

कुलपति के पास भेजा जा रहा प्रस्ताव की फाइल

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education- AICTE) ने एमसीए की पढ़ाई दो वर्ष का करने का निर्देश जारी किया था, लेकिन तीन वर्ष बीतने के बाद भी बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University- BRABU) में इसे लागू नहीं किया गया था।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

अब इस प्रस्ताव की फाइल तैयार कर ली गई है और इसे बीआरए बिहार विवि कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय (BRABU VC Prof. Dinesh Chandra Rai) के पास भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें : BRABU Part 1 Special Exam Form Date 2024 Out

एलएन मिश्रा कॉलेज ने बीआरएबीयू को भेजा प्रस्ताव

एआईसीटीई से एमसीए कोर्स (MCA Course) तीन की जगह दो वर्ष करने के निर्देश के बाद ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (Lalit Narayan Mishra College of Business Management, Muz.) की तरफ से बीआरएबीयू को यहां भी इस कोर्स को दो वर्ष करने का प्रस्ताव भेजा गया है।

बीआरएबीयू में एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के अलावा पीजी गणित विभाग में एमसीए की पढ़ाई होती है। ललित नारायण मिश्रा कॉलेज ने पटना विवि (Patna University- PU) में लागू कर दिये गये दो वर्ष के एमसीए का हवाला दिया है।

वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना के कारण आगे नहीं बढ़ सकीं यह फाइल

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) से जुड़े लोगों ने बताया कि वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना के कारण यह फाइल आगे नहीं बढ़ सकी।

ये भी पढ़ें : BRABU UG 2nd Semester Exam Form 2024 Date Out

इस बीच जब पटना विश्वविद्यालय (Patna University- PU) ने एमसीए को दो वर्ष का कर दिया तो यहां भी कोर्स (BRABU 2 Year MCA Course) को दो वर्ष करने की बात शुरू हो गई।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here



Source link