BRABU 29 New Courses : बिहार यूनिवर्सिटी में शुरू होगा 29 नये कोर्स, एफलियेशन कमेटी की बैठक आज


BRABU 29 New Courses : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में 29 नये कोर्स शुरू करने को लेकर आज कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में एफलियेशन कमेटी की बैठक (BRABU Affiliation Committee Meeting) होगी।

बीआरएबीयू प्रशासन ने तैयारी किया एजेंडा

बताते चलें इस बैठक में मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में 16, आरबीबीएम में 11, केमेस्ट्री विभाग में एक और पीजी राजनीति विज्ञान विभाग के एक कोर्स को खोलने पर चर्चा होगी। बैठक को लेकर 21 मई को बीआरएबीयू प्रशासन ने एजेंडा तैयार किया।

इस बैठक में PG Chemistry Department में सर्टिफिकेट कोर्स के तौर पर शुरू हो रहे पॉल्यूशन कंट्रोल एंड वेस्ट मैनेजमेंट कोर्स पर भी चर्चा की जायेगी। इसके अलावा पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में ह्यूमन राइट पर नया कोर्स खोलने का प्रस्ताव है।

ये भी पढ़ें : BRABU Sports Calendar 2024-25

आरबीबीएम कॉलेज में Computer Certificate Course शुरू करने पर चर्चा होगी। बीआरएबीयू एफलियेशन कमेटी की बैठक के बाद इसे 26 मई को BRABU Academic Council Meeting में रखा जायेगा।

26 को होगी एकेडमिक काउंसिल की बैठक

आपको जानकारी के लिए बता दें की बीआरएबीयू एकेडमिक काउंसिल बैठक की तारीख 25 मई से बढ़ाकर 26 मई कर दी गई है। 25 को लोकसभा चुनाव की वजह से तारीख बदली गई है।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link