BRABU ABC ID Card Kaise Banaye


BRABU ABC ID Card Kaise Banaye : शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आप सभी छात्र-छात्राओं के लिए ABC ID Card Registration Online 2024 शुरू कर दिया गया है. आपके जानकारी के लिए बता दें की इस कार्ड का फुल नाम Academic Bank of Credits है.

आपको जानकारी के लिए बताते चलें की ABC ID Card Online Registration करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस कार्ड के लिए आप स्वयं ABC ID Card Registration Online कर सकते हैं।

छात्र के लिए BRABU ABC ID Card Registration Online से आपको क्या लाभ मिलेगा, ABC ID Card के लिए आवेदन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इसलिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें।

BRABU ABC ID Card Kaise Banaye – Overviews

Article Name BRABU ABC ID Card Kaise Banaye
University Bame Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur
Card Name ABC ID Card
ABC Full From Academic Bank of Credits
Mode of Apply Online
Who Can Apply? Only Students
Official Website https://www.abc.gov.in/

बीआरएबीयू टीडीसी पार्ट-2 और पीजी 1st सेमेस्टर और वोकेशनल का रिजल्ट कब जारी होगा

BRABU ABC ID Card Kaya Hai?

BRABU ABC ID Card बनवाने के बाद आप सभी छात्रों को इसे अपने पास सुरक्षित रखना होगा। बताते चलें की यह एक व्यक्तिगत छात्र द्वारा अपने सीखने के दौरान अर्जित क्रेडिट का भंडार है। यह स्टोर हाउस डिजिटल है।

बताते चलें की इसमें छात्र द्वारा किसी भी संस्थान में की गई पढ़ाई, उसके प्रदर्शन और मुख्य रूप से छात्र द्वारा अर्जित क्रेडिट का लेखा-जोखा होता है। जिसका उपयोग विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के दौरान विभिन्न प्रकार से कर सकते हैं।

BRABU ABC ID Card

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेज, पीजी विभाग को पत्र भेजकर आदेश दिया है कि ABC (Academic Bank of credit) ID के लिए छात्रों का आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाईल नंबर एवं Email ID होना अनिवार्य है.

जिससे OTP के माध्यम से उनका ABC-ID/APAAR ID बनाया जा सके। और एक हफ्ते के अंदर इसे सुनिश्चित करने के लिए छात्रों को अधिसूचना जारी करने का कष्ट करें।

BRABU डिजिलॉकर पर अपलोड करेगा छात्रों का अंकपत्र एवं डिग्री सर्टिफिकेट

बीआरएबीयू डीएसडब्ल्यू डॉ. आलोक प्रताप सिंह ने बताया की बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों को ABC (Academic Bank of Credit) ID बनाना अनिवार्य है।

जिससे सभी छात्र-छात्राओं का NAD-DIgILocker से लिंक हो सके एवं सभी छात्र-छात्राओं के अंकपत्र एवं डिग्री सर्टिफिकेट को BRABU के DigiLocker पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।

BRABU ABC ID Card Benefits

  • National Education Policy 2020 के अनुसार छात्राओं को ABC ID Card के माध्यम से विभिन्न लाभ दिए जाएंगे।
  • New Admission Form या Experience Form में छात्रों से ABC ID Card की मांग की जाएगी।
  • ABC ID Card के माध्यम से छात्रों को उनकी सुविधा अनुसार पढ़ाई करने पर छूट दी जाएगी।
  • छात्रों को ABC ID Card के माध्यम से संबंधित संस्थान द्वारा उनके पाठ्यक्रम के लिए क्रेडिट प्रदान किया जाएगा।
  • इस ABC ID Card पर स्कोर क्रेडिट की अधिकतम अवधि 7 वर्ष की है।

BRABU ABC ID Card Eligibility

आपको जाने के लिए बताते चलें की व्यावसायिक डिग्री या डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा या प्रमाणपत्र कार्यक्रमों की पेशकश करने वाले पंजीकृत उच्च शिक्षा संस्थानों से कौशल पाठ्यक्रमों में नामांकन के इच्छुक सभी छात्र ABC ID Card Online Registration करवा सकते हैं। 

BRABU ABC ID Card Required Documents

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए)
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र
  • ईमेल आईडी

BRABU TCS Job Placement Cell 2024 : TCS कंपनी 400 युवाओं को देगी रोजगार, पैकेज 5 से छह लाख रुपये

BRABU ABC ID Card Online Registration Process

  • सबसे पहले आप सभी छात्र-छात्राओं इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे उपलब्ध करा दिया गया है।
Brabu abc id card kaise banaye
  • इसके बाद दिए गए My Account के ऑप्शन पर क्लिक Students के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगर आपने पहले से ही Digilocker Account बना लिया है तो आप सीधे Login कर सकते हैं,
Brabu abc id card kaise banaye
  • लेकिन अगर आपके पास Digilocker Account नहीं है तो आपको नीचे दिए गए Sing Up बटन पर क्लिक करके Digilocker Account बनाना होगा।
Brabu abc id card kaise banaye
  • Digilocker का अकाउंट बनाने के बाद आपको जो है अपने Aadhar Ekyc करनी होगी और फिर Digilocker Account के डैशबोर्ड में आप Login कर जाएंगे
  • Login करने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करके ABC ID Card सर्च करना होगा।
  • फिर मांगी गई सभी जानकारी जैसे कि अपना Institute Type और Institute Name जहां पढ़ाई कर रहे हैं उसकी जानकारी सेलेक्ट करनी होगी।
  • फिर Get Documents के बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपका ABC ID Card जनरेट कर दिया जाएगा।
Brabu abc id card kaise banaye
  • जिसे आप ABC ID Card Download के बटन पर क्लिक करके बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।



Source link