BRABU BHMS Exam Form & Exam Date Out : 16 से 26 जुलाई तक होगी बीएचएमएस की परीक्षा, इस तारीख तक भरें फॉर्म


BRABU BHMS Exam Form & Exam Date Out 2024 : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में बीएचएमएस का परीक्षा फॉर्म (BRABU BHMS Exam Form 2024) (प्रथम वर्ष के पूर्व छात्र) 24 जून से 01 जुलाई 2024 तक बिना लेट फाइन के भरा जाएगा।

500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 2 से पांच जुलाई तक भरा जाएगा फॉर्म

इसे बाद 02 से 05 जुलाई 2024 तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म (BRABU Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery Exam Form 2024) भरा जाएगा। इसके अलावा द्वितीय वर्ष सत्र 2020-24, तृतीय वर्ष सत्र 2019-23 के छात्रों को परीक्षा शुल्क 2320 रुपये लगेंगे।

बीआरएबीयू बीएचएमएस परीक्षा से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

फाइनल इयर (BRABU BHMS Final Year) सत्र 2018-22 के छात्रों परीक्षा फीस के साथ प्रोविजनल सर्टिफिकेट (Provisional Certificate) के लिए 2470 रुपये जमा करने होंगे।

ये भी पढ़ें : BRABU UG 2nd Merit List Admission Date 2024

16 जुलाई से 26 जुलाई तक दो पालियों में होगी बीएचएमएस परीक्षा

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग (BRABU Examination Department) ने बीएचएमएस फॉर्म के साथ परीक्षा की तारीख (BRABU BHMS Exam Date 2024 Out) भी निकाल दी है।

बीएचएमएस की परीक्षा (BRABU BHMS Exam 2024 Date) दो पालियों में 16 जुलाई से होगी। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली 1.30 से शाम 4.30 बजे तक होगी। परीक्षा 26 जुलाई 2024 तक चलेगी।

________________________
BRABU Merit List, Admission, एडमिट कार्ड, Result की जानकारी तुरंत जानने के लिए जुड़ जाइए

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link