BRABU Canteen Open : नौ वर्ष बाद बिहार यूनिवर्सिटी में खुला कैंटीन, जाने लिट्टी, समौसा, बर्गर, मिठाई और खाना का रेट


BRABU Canteen Open : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में बुधवार को नौ वर्ष के बाद कैंटीन खुली। कैंटीन का उद्घाटन कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय (BRABU Vice Chancellor Prof. Dinesh Chandra Rai) ने किया।

उन्होंने कहा कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University) में कैंटीन खुलने पर छात्रों को काफी सहूलियत होगी। कैंटीन के उद्घाटन (BRABU Canteen Opening) के बाद कुलपति और अन्य अधिकारियों ने खुद वहां का नाश्ता चखा।

20 रुपए प्रति प्लेट मिलेगा लिट्टी- चना

बताते चलें की बीआरएबीयू कैंटीन (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU Canteen) में कैंटीन में छात्र-छात्राओं को लिट्टी, समोसा, बर्गर, मिठाई, नाश्ता से लेकर खाना का भी प्रबंध रहेगा।

ये भी पढ़ें : BRABU 29 New Courses

बिहार यूनिवर्सिटी (Bihar University) प्रशासन की और से भोजन की दर 75 रुपए तय की गई है। वहीं 20 से लेकर 50 रुपए ताह में नास्ता उपलब्ध होगा। समौसा व लिट्टी 8 रुपए में और लिट्टी- चना 20 रुपए प्रति प्लेट मिलेगा।

इस मौके पर बीआरएबीयू रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार, सभी डीन, सीसीडीसी प्रो. अमिता शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह, डॉ. अमर बहादुर शुक्ला आदि मौजूद रहे।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link