BRABU Chatra Samwad Program : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar University- BRABU) गेस्ट हाउस में सोमवार को हुए बीआरएबीयू छात्र संवाद कार्यक्रम में पीजी छात्रों (BRABU PG Students) ने हंगामा किया। छात्रों का कहना था कि उन्हें कई पेपरों में लिखने के बाद फेल कर दिया गया है।
कुलपति से मिलना चाहते थे हंगामा कर रहे छात्र
बीआरएबीयू संवाद कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में छात्र गेस्ट हाउस (BRABU Guest House) पहुंच गये थे। हंगामा कर रहे छात्र कुलपति (BRABU VC Prof. Dinesh Chandra Rai) से मिलना चाहते थे। प्रॉक्टर और परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को समझाया और बताया कि उनकी समस्या का समाधान हो जायेगा।
एमएस कॉलेज के छात्र रितिक राज ने बताया
एमएस कॉलेज मोतिहारी (MS College, Motihari) से आये रितिक राज ने बताया कि वह एमएससी फिजिक्स (MSC Physics) के छात्र हैं। उनका रिजल्ट खराब कर दिया गया है। फिजिक्स में सीसी (CC) 5 में कई छात्रों को फेल कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : BRABU Remedial Classes
________________________
BRABU Muzaffarpur News तुरंत जानने के लिए नीचे दिए गए ग्रुप में जुड़ जाए 👇
विभाग के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को दिया सामूहिक आवेदन
विभाग (BRABU PG Departments) के छात्रों ने भी इस बारे में सामूहिक आवेदन परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे (BRABU Exam Controller Dr TK Dey) को दिया है। कई छात्रों ने पीजी की कॉपियां (BRABU PG Copies) बाहर भेजने की मांग की, जिसपर बीआरएबीयू अधिकारियों ने भी हामी भरी।
एमडीडीएम कॉलेज की छात्रा सिमरन, दिव्या और आरती ने बताया
एमडीडीएम कॉलेज (MDDM College Muzaffarpur) की छात्रा सिमरन, दिव्या और आरती ने बताया कि वह गणित विषय (Maths Subject) की छात्राएं हैं। उन्हें सीसी छह (CC 6) और सीसी आठ (CC 8) में फेल कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : BRABU PAT 2023 Online Apply Date
मोतिहारी से आई नेहा कुमारी ने बताया
संवाद में मोतिहारी से आई नेहा कुमारी ने बताया कि वह स्नातक सत्र 2020-23 की छात्रा हैं। उनके अंक पत्र (Marksheet) पर प्रैक्टिकल का अंक (Practical Marks) नहीं चढ़ा है।संवाद में प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय और परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे मौजूद थेे।
Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here