जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
BRABU DDE Closed 2024 : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU के Directorate of Distance Education- DDE को बंद करने के विश्वविद्यालय के Decision को Raj Bhavan, Bihar ने सही ठहराया है.
BRABU DDE Closed 2024 : निदेशक बनाने की अपील खारिज
आपको जानकारी के लिए बता दें की Raj Bhavan, Bihar की ओर से Outgoing Administrative Officer Lalan Kumar की ओर से की गयी अपील पर Judgement दिया गया है. इसमें दोनों पक्षों की बातों को रखा गया है.
बीआरएबीयू के विभिन्न कोर्सों में नामांकन, परीक्षा व रिजल्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें
इसके साथ ही अंतिम फैसला अर्थात् Final Decision यह दिया गया है कि Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU में Directorate of Distance Education- DDE फंक्शनल नहीं है.
ये भी पढ़ें : BRABU UG 2nd Semester Exam Center List 2024 Download
ऐसे में निवर्तमान प्रशासनिक पदाधिकारी यानि Outgoing Administrative Officer Lalan Kumar के इसे फंक्शनल करने और उन्हें निदेशक / Director बनाने की अपील को खारिज कर दिया गया है.
BRABU DDE Closed 2024 : दूरस्थ शिक्षा निदेशालय का अस्तित्व समाप्त
बताते चलें राजभवन ने Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU की ओर से मार्च 2024 में Deputy Director & Assistant Director के पद पर की गयी Joining Letter को भी निष्प्रभावी कर दिया गया है.
कहा गया है कि जब Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU में Directorate of Distance Education- DDE का अस्तित्व ही नहीं रहेगा तो यहां किसी भी पदाधिकारी / Officer की क्या जरूरत.
BRABU DDE Closed 2024 : राजभवन ने BRABU के निर्णय को सही ठहराया
BRABU Vice Chancellor Prof. Dinesh Chandra Rai ने बताया Directorate of Distance Education- DDE को बंद करने के Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU के निर्णय पर राजभवन का फैसला आया है. राजभवन ने इसे सही ठहराया है.
ये भी पढ़ें : BRABU Part 1 Special Exam Date 2024
साथ ही निवर्तमान प्रशासनिक पदाधिकारी यानि Outgoing Administrative Officer Lalan Kumar की ओर से की गयी अपील को खारिज कर दिया गया है. उन्होंने अपने आप को Director बनाने का दावा भी प्रस्तुत किया था.
उसे भी खारिज कर दिया गया है. इसके साथ ही Directorate of Distance Education- DDE को Closed करने से पहले इन्वेंट्री बनाने के लिए नियुक्त किये गये Officers के बारे में भी कहा गया है कि अब उनकी भी कोई जरूरत नहीं है.
________________________
BRABU Merit List, Admission, एडमिट कार्ड, Result की जानकारी तुरंत जानने के लिए जुड़ जाइए
नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।