BRABU DigiLocker launched : बीआरएबीयू कुलपति ने डीजीलॉकर का किया उद्घाटन, जाने कैसे बनाएं अपना अकाउंट और क्या मिलता है फायदा | BRABU


BRABU DigiLocker launched : बीआरएबीयू कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय (BRABU VC Prof. Dinesh Chandra Rai) ने शुक्रवार को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) के लिए डीजी लॉकर का उद्घाटन किया।

विद्यार्थी सुरक्षित रख सकेंगे कागजात व दस्तावेज

डीजी लॉकर में विद्यार्थियों के सभी मूल कागजात (Original Papers) व दस्तावेज (Documents) सुरक्षित रखे जा सकेंगे। ई-सर्टिफिकेट (E-certificate)के आदान-प्रदान में डीजी लॉकर (DigiLocker) से सुविधा मिलेगी। विद्यार्थी इस अप्लीकेशन का उपयोग अपने मोबाइल फोन (Mobile Phone) से भी कर सकेंगे।

डीजी लॉकर एकाउंट बनाने के लिए आधार और मोबाइल नंबर की पड़ेगी जरूरत

डीजी लॉकर एकाउंट (DigiLocker Account) बनाने के लिए आधार नंबर (Aadhaar Number) और एक ऐसे मोबाइल नंबर (Mobile Number) की आवश्यकता होगी, जो आधार से लिंक हो। यह लॉकर एक वर्चुअल लॉकर (Virtual Locker) है, जिसमें सभी कागजातों को स्कैन कर सुरक्षित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : BRABU Partical Marks App

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

उद्घाटन के अवसर पर ये अधिकारी रहे मौजूद

उद्घाटन अवसर पर कुलसचिव प्रो. संजय कुमार, कुलानुशासक, प्रो. वीएस राय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे, प्रो. कल्याण कुमार झा, सीसीडीसी प्रो. अमिता शर्मा, जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो. राजीव कुमार झा, विकास अधिकारी प्रो. पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।



Source link