BRABU E-Library : बीआरएबीयू में छह साल बाद शुरू हुई ई-लाइब्रेरी


BRABU E-Library : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने सोमवार को विवि के केंद्रीय पुस्तकालय (BRABU Central Library) में ई-लाइब्रेरी (E-Library) का उद्घाटन किया।

काफी छात्रों को होगा लाभ

बीआरएबीयू कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय (BRABU VC Prof. Dinesh Chandra Rai) ने बताया की कि आज ई-लाइब्रेरी की प्रासंगिकता बढ़ गई है। इससे छात्रों को काफी लाभ होगा। उन्होंने बताया की बीआरएबीयू में ई-लाइब्रेरी (BRABU E-Library) की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी।

उस समय कुलपति प्रो. अमरेंद्र नारायण यादव (BRABU VC Prof. Amarendra Narayan Yadav) और लाइब्रेरी के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. शिवानंद सिंह थे। ई-लाइब्रेरी के लिए 50 कंप्यूटर खरीदे गये थे, लेकिन तकनीकी कारणों (Technical Reasons) से इसका काम फंसा हुआ था।

ये भी पढ़ें : BRABU Part 2 New Exam Date

ई-लाइब्रेरी को बीएचयू की लाइब्रेरी से जोड़ा जायेगा

केंद्रीय पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉ. कौशल किशोर चौधरी (BRABU Central Librarian Dr. Kaushal Kishore Choudhary) ने बताया कि ई-लाइब्रेरी (BRABU E-Library) को बीएचयू की लाइब्रेरी (BHU Library) से जोड़ा जायेगा। छात्र बीएचयू की लाइब्रेरी की किताबों को भी पढ़ सकेंगे।

ई-लाइब्रेरी को डेलनेट साफ्टवेयर से भी जोड़ा गया है। इससे जुड़ने से पीजी छात्रों (BRABU PG Students) को 25000 ई जर्नल और ई कॉन्टेंट पढ़ने को मिलेगा। ई-लाइब्रेरी (BRABU e- Library) में अभी 42 कंप्यूटर हैं।

डॉ. कौशल ने बताया कि पुस्तकालय में एक लाख 41 हजार 785 किताबें हैं, जिनमें 60 हजार डिजिटलाइज हो चुकी हैं। ई-लाइब्रेरी का सदस्य (BRABU E-Library Member) बनने के लिए 800 रुपये सालाना शुल्क (Annual Fee) देना होगा।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link