BRABU LAW Admission 2024 : लॉ में एडमिशन के लिए होगी प्रवेश परीक्षा, इस दिन से खुलेगा पोर्टल


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

BRABU LAW Admission 2024 : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में गुरुवार को वीसी प्रो. दिनेश चंद्र राय (BRABU VC Prof. Dinesh Chandra Rai) की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक (BRABU Examination Board Meeting) हुई।

BRABU LAW Admission 2024 : प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा लॉ में एडमिशन

बताते चलें की परीक्षा बोर्ड की बैठक (BRABU Examination Board Meeting) में प्रवेश परीक्षा (BRABU LAW Entrance Exam 2024) के आधार पर लॉ में दाखिले (BRABU LAW Admission Date 2024) लिए जाने का फैसला लिया गया।

Brabu law admission 2024

बीआरएबीयू लॉ नामांकन, परीक्षा व रिजल्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : BRABU UG 2nd Semester Admit Card 2024

इसके लिए जल्द पोर्टल (BRABU LAW 2024 Admission) खोला जाएगा। पोर्टल पर तीन और पांच वर्षीय लॉ में दाखिले के लिए छात्र आवेदन (BRABU LAW Apply Online 2024) करेंगे।

BRABU LAW Admission 2024 : जारी होगी मेरिट लिस्ट

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) स्तर से प्रवेश परीक्षा (BRABU LAW Entrance Exam 2024) लेने के बाद मेरिट लिस्ट (BRABU LAW Merit List) जारी कर कॉलेज आवंटित किया जाएगा।

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) से संबद्ध 4 कॉलेजों में लॉ की पढ़ाई होती है, जिसमें एडमिशन के प्रस्ताव पर परीक्षा बोर्ड (BRABU University Examination Board) ने सहमति दे दी।

BRABU LAW Admission 2024 : 15 जुलाई तक खुलेगा आवेदन पोर्टल

आपको बताते चलें परीक्षा बोर्ड की बैठक (BRABU Examination Board Meeting) में अगले हफ्ते 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन (BRABU LAW Admission 2024 Online Apply) के लिए पोर्टल खोलने का निर्णय लिया गया।

ऑनलाइन आवेदन (BRABU LAW 2024 Online Application) प्राप्त होने के बाद बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा की तिथि (BRABU LAW Entrance Exam Date 2024) निर्धारित की जाएगी।

साथ ही एडमिट कार्ड (BRABU LAW 2024 Admit Card) भी जारी किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट (BRABU LAW Merit List 2024) बनेगी और उसी अनुसार कॉलेजों को एडमिशन लेना होगा।

BRABU LAW Admission 2024 : फीस का स्ट्रक्चर वेबसाइट पर होगा अपलोड

इसके साथ ही परीक्षा बोर्ड (BRABU Examination Board) ने सभी कॉलेजों को एलएलबी और प्री लॉ कोर्स की फीस का स्ट्रक्चर (BRABU LAW Fees Structure 2024) अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित करने का भी आदेश दिया।

एलएलबी और प्री लॉ कोर्स में एडमिशन (BRABU LAW Admission 2024) के समय छात्र आसानी से उसे देख पाएं और निर्धारित फीस (BRABU LAW 2024 Admission Fees) से अधिक राशि छात्रों से नहीं ली जा सके।

Brabu law admission 2024

________________________
BRABU Merit List, Admission, एडमिट कार्ड, Result की जानकारी तुरंत जानने के लिए जुड़ जाइए



Source link