जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
BRABU Part 2 Result Date 2024 : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में लंबे इंतजार के बाद बुधवार को टीडीसी पार्ट टू की उत्तरपुस्तिकाओं (BRABU Part 2 Answer Sheet) का मूल्यांकन शुरू हो गया।
BRABU Part 2 Result Date 2024 : इन विषयों की कॉपी जांच शुरू
आपको जानकारी के लिए बताते चलें की पहले दिन इतिहास (History), हिंदी (Hindi) और राजनीति विज्ञान (Political Science) विषयों की कापियां जांची गईं। इतिहास (History) में 93, हिंदी (Hindi) में 64 और राजनीति विज्ञान (Political Science) में 55 शिक्षकों (Teachers) ने योगदान दिया है।
बीआरएबीयू स्नातक पार्ट 2 रिजल्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें
दूसरी ओर आज यानि गुरुवार से कॉमर्स की कापियों (BRABU Part 2 Commerce Answer Sheet) का मूल्यांकन शुरू हो गया है। (BRABU Part 2 Result Date 2024 Out)
ये भी पढ़ें : BRABU UG 3rd Merit List Admission 2024
BRABU Part 2 Result Date 2024 : कब जारी होगा रिजल्ट
बीआरएबीयू प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द कॉमर्स की कॉपियों (BRABU Part 2 Commerce Answer Sheet) का मूल्यांकन कराने के बाद, सबसे पहले इसका परिणाम (BRABU Part 2 Result Date 2024) जारी किया जाए।
बताया जा रहा है कि कॉमर्स में कॉपियों की संख्या सबसे कम है। ऐसे में सबसे पहले कॉमर्स का ही परिणाम (BRABU Part 2 Commerce Result Date 2024) जारी होगा। दूसरी ओर सबसे अधिक कापियां आर्ट्स (Arts Stream) में हैं।
ऐसे में इसका परिणाम (BRABU Part 2 Arts Result Date 2024) सबसे आखिरी में जारी होगा। इस महीने के अंत तक या अगस्त के पहले पखवारे से पहले टीडीसी पार्ट टू का परिणाम (BRABU Part 2 Result Date) जारी कर दिया जाएगा।
________________________
BRABU Merit List, Admission, एडमिट कार्ड, Result की जानकारी तुरंत जानने के लिए जुड़ जाइए
नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।