BRABU PAT 2022 परीक्षा पैटर्न जारी, दो घंटे की होगी परीक्षा : BRABU


BRABU PAT 2022 Exam Pattern : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) में 09 June, 2024 को बीआरएबीयू पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2022 का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय स्तर से तैयारी शुरू हो गई है.

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से BRABU PAT 2022 Exam Centres के निर्धारण से लेकर परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र सेटिंग से लेकर अन्य गोपनीय कार्य शुरू हो गये हैं.

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

BRABU PAT Exam – दो घंटे की होगी परीक्षा

आपको जानकारी के लिए बता दें की, BRABU PAT Exam दो घंटे की होगी. इसमें पहला पेपर Objective और दूसरा पेपर Subjective होगा. इस परीक्षा में पहले पेपर में 50 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित होंगे. वहीं Second Paper में 10- 10 अंकों के 10 प्रश्न होंगे.

ये भी पढ़ें : BRABU Vocational Admission 2024

पहला पेपर Research Aptitude, GS से लेकर Computer से सवाल होंगे वहीं दूसरा पेपर संबंधित विषयों पर आधारित होगा. इस BRABU University PAT Exam 2022 में तीन हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय पांच से छह केंद्र बना सकता है.

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here



Source link