BRABU PAT 2022 Answer Key : पैट परीक्षा का आंसर-की आज होगा जारी; ऐसे करें डाउनलोड, जानिए कब आएगा रिजल्ट


BRABU PAT 2022 : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में रविवार को पांच केंद्रों पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा (BRABU PHd Entrance Exam 2022) हुई।

दो पैर्टन पर पूछे गए सवाल

परीक्षा में दो पैटर्न (BRABU PAT Exam Pattern) पर सवाल पूछे गए थे। इसपर परीक्षार्थियों ने सवाल भी उठाए। इतिहास और उर्दू विषय (History & Urdu Subject) में प्रश्न के साथ दूसरा विकल्प नहीं था। जबकि अन्य विषयों में सवाल में ए और बी विकल्प दिए गए थे।

कुलपति ने किया सभी केंद्रों का औचक निरीक्षण

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय (BRA Bihar University Vice Chancellor Prof. Dinesh Chandra Rai) ने भी सभी केंद्रों पर जाकर औचक निरीक्षण किया। एमडीडीएम सेंटर (MDDM College Center) पर उन्होंने छात्रों से बात भी की।

ये भी पढ़ें : BRABU UG Admission Update

पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 1626 विद्यार्थी हुए शामिल

पैट के नोडल अफसर प्रो. प्रमेाद कुमार (BRABU PAT 2022 Nodal Officer Prof. Pramod Kumar) ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 1626 विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा (PHd Entrance Exam 2022) शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

ऑब्जेक्टिव में पूछे गए थे कठिन सवाल

बीआरएबीयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा (BRABU PAT 2022 Exam) देकर निकले छात्रों ने बताया कि सबजेक्टिव के पेपर (BRABU PAT Subjective Paper) में दो घंटे में 20 सवालों के उत्तर लिखने थे। इसमें काफी परेशानी हुई।

एलएस कॉलेज से पैट परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि ऑब्जेक्टिव में भी सवाल (Objective Question) कठिन पूछे गए थे। रिसर्च मेथेडोलॉजी व रिजनिंग में सवाल कठिन थे। दो पैटर्न पर प्रॉक्टर प्रो. वीएस राय का कहना है कि प्रश्न को देखा जाएगा।

ये भी पढ़ें : BRABU UG Fee Structure

आज जारी होगा पैट 2022 की आंसर की

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University) ने बताया है कि सोमवार यानि आज तक बीआरएबीयू की ऑफिशियल वेबसइाट पर आंसर की (BRABU PAT 2022 Answer Key) जारी कर दी जाएगी।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link