BRABU PAT 2022 Answer Key Pdf Download : बीआरएबीयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा (BRABU PHd Entrance Exam 2022) में शामिल हुए छात्रों के लिए जरूरी खबर है। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University) की तरफ से आंसर-की (BRABU PAT Answer Key 2022) जारी कर दी गई है।
जिसे ऑफिशियल वेबसाइट (https://brabu.ac.in/) के अलावा इस लेख में दिए गए लिंक से डाउनलोड (BRABU PAT 2022 Answer Key Pdf Download) किया जा सकता है।
ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की जारी हुई है ‘आंसर-की’
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University) की तरफ से कहा गया है कि ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की ‘उत्तर कुंजी (BRABU PAT Answer Key 2022 Pdf Download)’ जारी की गई है। प्रश्नों का जवाब स्टूडेंट्स ओएमआर (Optical Mark Recognition- OMR) पर दी थी।
ये भी पढ़ें : BRABU Colleges Principal Changed
बताते चलें आंसर की ग्रुप-ए, बी, सी और डी समूह में जारी किया गया है. प्रथम पेपर की परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को ओएमआर सीट की कार्बन कॉपी दी गयी थी. उसे आंसर की (BRABU PAT Answer) से मिलान कर अभ्यर्थी अपनी स्थिति जान सकते हैं.
बता दें कि पैट-2022 में प्रथम पेपर ऑब्जेक्टिव (BRABU PAT 1st Paper Objective) और दूसरा पेपर सब्जेक्टिव (BRABU PAT 2nd Paper Subjective) लिया गया था. ऑब्जेक्टिव में चार ग्रुप में प्रश्न पूछे गये थे.
9 जून को आयोजित हुई थी परीक्षा
बीआरएबीयू की तरफ से पैट परीक्षा 2022 बीते 9 जून 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। बीआरएबीयू पैट परीक्षा में 1626 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस वक्त बीआरएबीयू की तरफ से कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। इसका परिणाम (BRABU PAT 2022 Result Date) भी शीघ्र जारी होने की उम्मीद है.
Download BRABU PAT 2022 Answer Key : Click Here
नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।