BRABU PAT 2023 : कब होगी पैट 2023 की परीक्षा?


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

BRABU PAT 2023 : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में पैट (BRABU University PAT Exam 2023) के लिए 1400 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन (BRABU PHd Entrance Exam 2023 Online Apply) किया है।

बीआरएबीयू स्नातक नामांकन, परीक्षा और रिजल्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

BRABU PAT 2023 Online Form : सबसे ज्यादा आवेदन हिस्ट्री विषय में

बताते चलें बीआरएबीयू पैट के लिए सबसे ज्यादा आवेदन (BRABU PAT 2023 Application) हिस्ट्री, हिन्दी और जूलॉजी विषयों (History, Hindi and Zoology Subjects) में आये हैं। सबसे कम परसियन (Persian) में सिर्फ एक छात्र ने आवेदन किया हैं।

Brabu pat 2023

ये भी पढ़ें : BRABU UG Spot Admission 2024

इसके अलावा भोजपुरी (Bhojpuri) में पांच, मैथिली (Maithili) में नौ, संस्कृत (Sanskrit) में आठ, हिस्ट्री (History) में 143, हिन्दी (Hindi) में 118, कॉमर्स (Commerce) में 113 और जूलॉजी (Zoology) में 127 छात्रों ने आवेदन किया है।

BRABU PAT Exam Date 2023 : पैट परीक्षा की तारीख

आपको जानकारी के लिए बता दें की पैट परीक्षा (BRABU PAT 2023 Exam) की तारीख घोषित (BRABU PAT 2023 Exam Date Release) नहीं की गई है। पैट 2022 की परीक्षा का रिजल्ट (BRABU PAT 2022 Result) अभी जारी किया जाना है।

पैट 2022 की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पैट 2023 की परीक्षा (BRABU PAT 2023 Exam) होगी। पैट 2023 पीएचडी प्रवेश परीक्षा (BRABU PHD Entrance Exam 2023) की अंतिम परीक्षा होगी,

क्योंकि इसके बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission- UGC) ने नियम बदलते हुए नेट पास छात्रों को ही पीएचडी (Doctor of Philosophy- PHd) में पंजीयन (Registration) का निर्देश दिया है।

Brabu pat 2023

________________________
BRABU Merit List, Admission, एडमिट कार्ड, Result की जानकारी तुरंत जानने के लिए जुड़ जाइए

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link