BRABU PG 2nd Semester Result 2022-24 : पीजी द्वितीय सेमेस्टर के 4500 छात्र परेशान, लगा रहे बिहार यूनिवर्सिटी के चक्कर, जाने क्या है पूरा मामला?


BRABU PG 2nd Semester Result 2022-24 : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में पीजी द्वितीय सेमेस्टर रिजल्ट (BRABU PG 2nd Semester Result) में सुधार नहीं हुआ है और पीजी तृतीय सेमेस्टर में इंटरनल परीक्षा 30 मई 2024 से शुरू कर दिया गया।

बिना रिजल्ट सुधार हुए इंटरनल परीक्षा लेने से छात्र परेशान

बिना रिजल्ट सुधार हुए इंटरनल परीक्षा (BRABU PG 3rd Semester Internal Exam 2022-24) लेने से छात्र परेशान हैं। उनका कहना कि वह अपना इंटरनल कैसे देंगे। हालांकि, परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ( BRABU Examination Controller Dr. TK Dey) ने बताया है कि सभी छात्र इंटरनल दे सकते हैं।

4500 छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत

पीजी द्वितीय सेमेस्टर में 4500 छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत की थी। छात्रों ने इसके लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University) में हंगामा भी किया था। परीक्षा विभाग (BRABU Examination Department) ने आश्वासन दिया था कि इन कॉपियों की फिर से समीक्षा की जायेगी।

ये भी पढ़ें : BRABU UG 1st Merit List 2024-28 Release Date Out

बीआरएबीयू कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय (BRABU Vice Chancellor Prof Dinesh Chandra Rai) ने बताया कि पीजी द्वितीय सेमेस्टर (BRABU PG 2nd Semester) की कॉपियों की रीटोटलिंग कराई जायेगी, इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।

कई विभागों ने थर्ड सेमेस्टर में दाखिले की तारीख (BRABU PG 3rd Semester Admission Date) भी निकाल दी है। 22 से 29 जून तक थर्ड सेमेस्टर का फॉर्म (BRABU PG 3rd Semester Exam Form) भरा जाना है। परीक्षा विभाग ने बताया है की फॉर्म भरने से पहले सारा रिजल्ट सुधर जायेगा।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link