BRABU PG 2nd Semester Result 2024 : पीजी द्वितीय सेमेस्टर की कॉपी जांच बड़ी लापरवाही, छात्रों ने बीआरएबीयू प्रशासन पर लगाया यह आरोप


BRABU PG 2nd Semester Result 2024 : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में पीजी द्वितीय सेमेस्टर के रिजल्ट (PG 2nd Semester Result 2022-24) में गड़बड़ी के आरोप के बीच विज्ञान संकाय (Science Faculty). के एक विषय में बड़ी लापरवाही सामने आई है।

पीजी द्वितीय सेमेस्टर की कॉपी जांच कर नहीं जोड़ा नंबर

जांच में देखा गया है कि विज्ञान संकाय (Science Faculty) के विषय की कॉपियों में छात्रों के सभी नंबर नहीं जोड़े गये हैं। दीर्घ उत्तरीय सवालों में लघु उत्तरीय सवालों (Short Answer Type Questions) के अंक दे दिये गये हैं।

यानी जिस सवाल (Question) के जवाब (Answer) में छात्र को सात से आठ अंक मिलने चाहिए थे, उसमें उसे तीन से चार नंबर दिये गये हैं। इस गड़बड़ी के बाद ऐसी कॉपियों की फिर से रीटोटलिंग (Retotalling) की जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

ये भी पढ़ें : BRABU Vocational Exam Form 2024

________________________
BRABU Muzaffarpur News तुरंत जानने के लिए नीचे दिए गए ग्रुप में जुड़ जाए 👇

गलत तरीके से फेल करने का आरोप

पीजी सेकेंड सेमेस्टर रिजल्ट (BRABU PG Second Semester Result 2022-24) में कई छात्रों ने गलत तरीके से फेल करने का आरोप लगाया है और इसे लेकर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University- BRABU) में हंगामा भी किया है।

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में बीते सोमवार को भी छात्रों ने इस बारे में हंगामा किया था। इसके बाद फेल छात्रों से आवेदन लिये गये।

दूसरे शिक्षकों से जांच कराई जाएंगी कॉपियां

बीआरएबीयू सूत्रों ने बताया कि जिन छात्रों ने आवेदन दिया है उनकी कॉपियां अब दूसरे शिक्षकों से जांच कराई जाएंगी। फिजिक्स (Physics), हिस्ट्री (History), जूलॉजी (Zoology) जैसे विषयों में ज्यादा छात्रों ने फेल कर देने की शिकायत की है।

फिजिक्स में सीसी 5 पेपर (BRABU PG CC Paper 5) में कई छात्रों ने आवेदन देकर कहा है कि उनकी परीक्षा (BRABU PG 2nd Semester Exam) बेहतर हुई थी, लेकिन उन्हें रिजल्ट (BRABU PG 2nd Semester Result) में फेल कर दिया गया है।

पीजी सेमेस्टर टू के रिजल्ट (BRABU University PG 2nd Semester Result) जारी होने के बाद छात्रों ने आवेदन देना शुरू कर दिया है। छात्रों ने बताया है कि उन्होंने सभी उत्तर लिखे थे, उसके बाद भी उन्हें फेल कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : BRABU UG Admission 2024 Last Date Extended

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) के आंकड़ों के अनुसार पीजी द्वितीय सेमेस्टर में 271 छात्र फेल कर गये हैं और 1227 छात्र प्रमोटेड हैं। 6669 छात्र परीक्षा (BRABU PG 2nd Semester Exam) में शामिल हुए थे।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here



Source link