जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
BRABU PG 3rd Semester Exam 2022-24 Schedule : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में 23 जुलाई से पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा (BRABU PG 3rd Semester Exam 2022-24) होगी।
BRABU PG 3rd Semester Exam 2022-24 Schedule : परीक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) के परीक्षा विभाग की ओर से पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए शनिवार को शेड्यूल (BRABU PG 3rd Semester Exam 2022-24 Schedule) जारी कर दिया गया है।
बीआरएबीयू स्नातक नामांकन, परीक्षा व रिजल्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें
BRABU PG 3rd Semester Exam 2022-24 Schedule : 17 अगस्त तक होगी परीक्षा
बीआरएबीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे (BRABU Examination Controller Dr. TK Dey) ने बताया की पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा (BRABU PG 3rd Semester Exam 2022-24) के लिए सभी विषयों को आठ समूहों में बांटा गया है। परीक्षा 17 अगस्त तक चलेगी।
ये भी पढ़ें : BRABU UG Entrance Exam 2025
BRABU PG 3rd Semester Exam 2022-24 Schedule : दो पालियों में होगी परीक्षा
बीआरएबीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया की परीक्षा (BRABU PG 3rd Semester Exam 2022-24) दो पालियों में होगी। पहली पाली (1st Sitting Exam) सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली (2nd Sitting Exam) दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी।
BRABU PG 3rd Semester Exam 2022-24 Schedule : विवि परीक्षा हॉल को बनाया गया केंद्र
पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए केंद्र बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) के परीक्षा हॉल (BRABU Examination Hall) को बनाया गया है। हॉल में किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक सामान (Electronics Items) को लेकर जाने की मनाही है।
BRABU PG 3rd Semester Exam 2022-24 Schedule : 16 और 17 अगस्त को होगी एईसीसी-2 की परीक्षा
बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग की ओर से जारी शेड्यूल (BRABU PG 3rd Semester Exam 2022-24 Schedule) के अनुसार, थर्ड सेमेस्टर की एईसीसी-2 की परीक्षा (BRABU PG AECC 2 Exam) 16 और 17 अगस्त का होगी।
BRABU PG 3rd Semester Exam 2022-24 Schedule : आठ ग्रुपों में होगी परीक्षा
आपको बताते चलें की ग्रुप ए (Group A) में इतिहास (History), एआईएच (AIH), संस्कृत (Sanskrit), भोजपुरी (Bhojpuri), फिलास्फी (Philosophy) और उर्दू (Urdu) को रखा गया है। ग्रुप बी में कॉमर्स और जूलॉजी को रखा गया है।
ये भी पढ़ें : BRABU LAW Admission 2024
ग्रुप सी में भूगोल (Geography) और गणित (Mathematics) को रखा गया है। ग्रुप डी (Group D) में हिंदी (Hindi), केमेस्ट्री (Chemistry), परसियन (Persian) और सोशियोलॉजी (Sociology) को रखा गया है।
ग्रुप ई (Group E) में साइकोलॉजी (Psychology) और फिजिक्स (Physics) को रखा गया है। ग्रुप एफ (Group F) में राजनीति विज्ञान (Political Science) , बांग्ला (Bangla) और म्यूजिक (Music) को रखा गया हैं.
ग्रुप जी (Group G) में इकोनॉमिक्स (Economics), इलेक्ट्रानिक्स (Electronics) और बॉटनी (Botony) को रखा गया है। ग्रुप एच (Group H) में इंग्लिश (English), होम साइंस (Home Science) और मैथिली (Maithili) को रखा गया है।
________________________
BRABU Merit List, Admission, एडमिट कार्ड, Result की जानकारी तुरंत जानने के लिए जुड़ जाइए