BRABU Practical Marks App : प्रैक्टिकल के अंक भेजने के लिए बीआरएबीयू तैयार कर रहा एप, जाने पूरी रिपोर्ट | BRABU


BRABU Practical Marks App : प्रैक्टिकल अंक (BRABU Internal Marks) को तैयार करने और उसे यूनिवर्सिटी तक भेजने के लिए बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) प्रशासन एक एप तैयार करवा रहा है।

इस एप में इंटरनल (BRABU Internal Marks) में 30 से अधिक अंक दिये जाने पर एप लॉक हो जायेगा। इससे परीक्षा में शुचिता आएगी। बीआरए बिहार विवि प्रशासन इस एप को बनाने में जोर शोर से लगा हुआ है। बताते चलें की इस एप के बन जाने से रिजल्ट पेंडिंग (Result Pending) भी कम हो जायेगा।

नंबर चढ़ाने में नहीं होगी किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University) के अनुसार, रिजल्ट पेंडिंग (Result Pending) ठीक करने के लिए भी इस एप को विकसित किया जा रहा है। इस एप से ही कॉलेज इंटरनल के अंक को तैयार कर विवि परीक्षा विभाग को भेजेंगे।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

कॉलेज के प्राचार्य की निगरानी में भेजा जायेगा प्रैक्टिकल अंक

इससे नंबर चढ़ाने में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होगी। एप के माध्यम से इंटरनल के अंक (BRABU University Internal Marks) कॉलेज के प्राचार्य की निगरानी में भेजा जायेगा। एप पर डाले गये अंक को कॉलेज के प्राचार्य खुद से चेक कर लेंगे।

ये भी पढ़ें : BRABU PG 2nd Semester Result 2022-24 Out

इसके बाद उसे बिहार विवि परीक्षा विभाग (BRABU Examination Department) में अंतिम रूप से भेजा जायेगा। प्राचार्य यह भी देख लेंगे कि इंटरनल अंक (BRABU Practical Marks) फार्मेट में सही तरीके से भरे गये हैं या नहीं।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here



Source link