BRABU Pre-Law Course Name Changed : पांच वर्षीय प्री-लॉ काेर्स का नाम बदला, छह वर्ष की जगह पांच वर्ष में मिलेगी डिग्री, जाने क्या है नया नाम


BRABU Pre-Law Course Name Changed : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेजों (BRABU LAW Colleges) में संचालित 5 वर्षीय प्री-लॉ कोर्स का नाम बदलकर (BRABU Pre-Law Course Name Changed) बीए एलएलबी (BRABU BA LLB) कर दिया गया है।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India- BCI) की ओर से किए गए बदलाव को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) ने स्वीकृति दे दी है।

अब बीए-एलएलबी के नाम से जाना जाएगा यह कोर्स

बताते चलें की अब यह कोर्स बीए-एलएलबी (BRABU BA LLB) के नाम से जाना जाएगा। इस कोर्स में इंटर पास स्टूडेंट्स दाखिला (BRABU BA LLB Admission 2024) लेते हैं। एलएलबी कोर्स (BRABU LLB Course) 3 वर्षों का होता है, जिसमें स्नातक के बाद दाखिला लिया जाता है।

ये भी पढ़ें : BRABU UG Admission 2024 Update

वहीं, बीए-एलएलबी कोर्स में दाखिला (BRABU BA LLB Admission) लेने से स्टूडेंट्स छह वर्ष की जगह पांच वर्ष में ही बीए और एलएलबी की डिग्री (LLB Degree) प्राप्त कर लेते हैं। अब इस कोर्स की परीक्षाओं में भी नए नाम का जिक्र किया जाएगा।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link