BRABU Principal Vacancy 2024 : बिहार यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में निकली प्राचार्य की भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन?


BRABU Principal Vacancy 2024 : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) के कॉलेजों में 31 प्राचार्यों की बहाली (BRABU University Principal Vacancy 2024 Apply Online) होगी।

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (Bihar State University Service Commission- BSUSC) ने शनिवार को प्राचार्य नियुक्ति के लिए रिक्ति जारी कर दी है। बीएसयूएससी ने रोस्टर के अनुसार रिक्ति (BRABU Principal Vacancy 2024 Official Notification) जारी की है।

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में जनरल कोटे (General Category) में 12 सीटें हैं। इसके अलावा अलग-अलग कोटे में आरक्षित सीटें हैं।

ये भी पढ़ें : IAF Agniveervayu Rally 2024

डिग्री कालेजों (BRABU Degree Colleges) के अलावा लॉ कालेजों (BRABU LAW Colleges), बीएड कॉलेजों (BRABU BEd Colleges) और कला वाले कॉलेजों के लिए भी प्राचार्यों की बहाली के लिए रिक्ति जारी कर दी गई है।

1 जून से शुरू होगा आवेदन

प्राचार्य पद के लिए 26 जून तक आवेदन (BRABU Principal Online Apply) किये जा सकेंगे। एक जून से बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (Bihar State University Service Commission- BSUSC) का पोर्टल आवेदन के लिए खुल जायेगा।

बताते चलें की अभ्यर्थियों को पोर्टल से आवेदन की कॉपी (Copy Of Online Application) डाउनलोड कर सभी प्रमाणपत्रों को स्वअभिप्रमाणित कर स्पीड पोस्ट (Speed Post) से 10 जुलाई तक भेजना होगा।

ये भी पढ़ें : BEML Recruitment 2024

विवि से लेना होगा एनओसी

प्राचार्य पद के आवेदन (BRABU Principal Recruitment 2024 Online Apply) के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (No Objection Certificate) भी लेना होगा।

आवेदन के फार्मेट में इसका जिक्र किया गया है। इसके अलावा आवेदक को पीजी से लेकर पीएचडी तक का सर्टिफिकेट लगाना होगा। आवेदक अगर आरक्षण कोटि (Reservation Category) में आता है तो उसे उसका सर्टिफिककेट देना होगा।

BRABU Principal Vacancy Apply Online : Click Here (Link Active on 01.06.2024)

Download Official Advertisement : Click Here

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link