BRABU Tutorial Classes : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में छात्रों की ट्यूटोरियल कक्षाएं (BRABU Tutorial Classes) नहीं चल रही हैं। ट्यूटोरियल कक्षाओं के लिए कॉलेजों में रूटीन (BRABU Tutorial Classes Routine) तो तैयार है, लेकिन वह लागू नहीं हो पा रही हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें की, वर्ष 2023 में लागू हुई नई शिक्षा नीति (New Education Policy- NEP) के तहत स्नातक की सभी कक्षाओं में ट्यूटोरियल की कक्षा (BRABU UG Tutorial Classes) लेनी जरूरी है। ट्यूटोरियल की कक्षाएं हर हफ्ते लेनी है।
Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here
________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें
अगर चार क्रेडिट का कोर्स है तो उसमें तीन क्लास का लेक्चर (Lecturer) और एक ट्यूटोरियल क्लास (BRA Bihar University Tutorial Classes) चलाने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें : BRABU Result Pending
आरबीबीएम कॉलेज (RBBM College) की प्राचार्य प्रो. ममता रानी ने बताया कि ट्यूटोरियल कक्षा में छात्राएं नहीं आती हैं। एलएस कॉलेज (LS College) के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि शिक्षकों की कमी है। इसलिए ट्यूटोरियल कक्षा (LS College Tutorial Classes) में परेशानी आ रही है।
पीजी में भी नहीं चल रही ट्यूटोरियल कक्षा
बिहार यूनिवर्सिटी (Bihar University) स्नातक के साथ पीजी में भी ट्यूटोरियल कक्षा (BRABU PG Tutorial Classes) नहीं चल रही है। बिहार के विश्वविद्यालयों में वर्ष 2018 से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (Choice Based Credit System- CBCS) लागू किया गया था।
इसके तहत पीजी में छात्रों को ट्यूटोरियल कक्षाएं लेनी थी, लेकिन छह वर्ष से पीजी विभागों (BRABU PG Departments) में यह ट्यूटोरियल कक्षाएं नहीं चल रही हैं। पीजी में भी शिक्षक की कमी का मामला विभागाध्यक्ष (BRABU PG Head of Department) बता रहे हैं।
ट्यूटोरियल क्लास में छात्र मांगते हैं नोट्स
एक कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि शिक्षक (Teacher) नहीं होने से ट्यूटोरियल कक्षाओं को चलाने में मुश्किल (Difficult) होती हैं। एक दो क्लास अगर चलाई भी जाये तो छात्र उसमें कोई सवाल (Question) नहीं पूछते बल्कि नोट्स (Notes) मांगते हैं।
ये भी पढ़ें : BRABU Gym Center Open News
छात्रों का कहना होता है वह बहुत दूर से आये हैं, इसलिए उन्हें विषय से संबंधित नोट्स दे दिये जाएं। ताकि वह पढ़कर पास कर सकें। (BRABU Tutorial Classes)
Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here