BRABU UG 1st Merit List 2024-28 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) के स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म (BRABU UG Online Apply Date Ends) हो गई।
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University- BRABU) के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन (BRABU UG Admission 2024) को लेकर आए आवेदनों की संख्या विषयों के प्रति छात्रों के रूझान को भी सामने ला रही है।
1,59,353 आवेदन पर जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट
बताते चलें इतिहास (History) पढ़ने में सबसे अधिक और मैथिली (Maithili) में सबसे कम रूचि छात्र-छात्राओं की है। पहली मेरिट लिस्ट (BRABU UG 1st Merit List 2024-28) स्नातक में कुल 1,59,353 आवेदन पर जारी होगी।
ये भी पढ़ें : BRABU PG 2nd Semester Result 2022-24 New Update
पिछले साल बीआरएबीयू पहली मेरिट लिस्ट के लिए लगभग सवा लाख आवेदन आये थे। आर्ट्स में 1,32,250, साइंस में 21552 और कॉमर्स में 5551 आवेदन बीआरएबीयू को मिले हैं। साइंस में जूलॉजी (Zoology) विषय पढ़ने में सबसे अधिक रूझान है।
पांच जून को पहली मेरिट लिस्ट होगी जारी
बीआरएबीयू प्रशासन ने बताया कि 5 जून को पहली मेरिट लिस्ट (BRABU UG 1st Merit List 2024) निकाली जाएगी। मैथिली विषय में महज एक आवेदन आया है। परसियन, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए भी एक व तीन आवेदन आये हैं।
चार वर्षीय स्नातक में नामांकन (BRABU Graduation Admission 2024) के लिए बिहार बोर्ड व सीबीएसई छात्र-छात्राओं (Bihar Board and CBSE Students) ने भी आवेदन (BRABU UG Online Apply 2024) किये हैं।
छात्रों की स्नातक में दूसरी पंसद हिन्दी तो तीसरे नंबर पर भूगोल
स्नातक नामांकन (Bihar University UG Admission 2024) को लेकर आए आवेदनों की संख्या बता रही कि पहले नंबर पर इतिहास (History) और दूसरे नंबर पर हिन्दी विषय की ओर छात्रों का रूझान है। तीसरे नंबर पर भूगोल (Geography) है।
इतिहास के लिए 45709, हिन्दी (Hindi) के लिए 32009 और भूगोल में 18979 आवेदन आए हैं। गृह विज्ञान (Home Science) में 8374, मनोविज्ञान में 8056 आवेदन आए हैं।
ये भी पढ़ें : BRABU UG 1st Merit List 2024-28 Release Date Out
म्यूजिक (Music) में 533, पॉलिटकल साइंस (Political Science) में 9321, संस्कृत (Sanskrit) में 338, उर्दू में 2680 आवेदन आए हैं।
साइंस विषय में जूलॉजी (Zoology) में 11032, भौतिकी के लिए 3777, मैथ (Maths) के लिए 3183, बॉटनी (Botony) में 1774, केमेस्ट्री (Chemistry) में 1741 आवेदन आये हैं।
नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।