BRABU UG 1st Merit List 2024-28 Download Link : स्नातक में नामांकन के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट जारी @brabu.net


BRABU UG 1st Merit List 2024-28 Download Link : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन को लेकर पहली मेरिट लिस्ट जारी (BRABU UG 1st Merit List 2024-28) कर दी गयी है.

इस मेरिट लिस्ट को आप किस प्रकार से चेक और डाउनलोड (BRABU UG 1st Merit List 2024 Check & Download) कर सकते है और इस मेरिट लिस्ट के हिसाब से कब से कब तक नामाकंन लिए जायेगे. इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है।

BRABU UG 1st Merit List 2024-28 Overview

University Name Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU)
Article Name BRABU UG 1st Merit List 2024-2
Course Name UG (B.A., B.SC & B.COM)
Session 2024-28
1st Merit List Date 05 June 2024
Merit List Status Available Now
Download Mode Online
Official Website www.brabu.net

BRABU UG Admission 2024-28 Important Dates

इस बीआरएबीयू यूजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट में लगभग 1.10 लाख विद्यार्थियों का चयन किया गया है. जिसके लिये नामांकन की प्रक्रिया (BRABU UG Admission Process 2024) गुरुवार से आरंभ होगी.

ये भी पढ़ें : BRABU 900 Graduate Students Job Placement

आपको बता दें कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University) द्वारा 31 मई तक उक्त सत्र में नामांकन को लेकर आवेदन मांगा गया था. जिसमें कुल 1.60 लाख विद्यार्थियों ने नामांकन के लिये आवेदन किया.

वहीं आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) द्वारा 1 से 2 जून के बीच आवेदन (BRABU UG Online Form 2024) की त्रुटि ठीक करने का समय दिया गया था.

जिसके बाद अब बुधवार को विश्वविद्यालय द्वारा पहली मेरिट लिस्ट (BR Ambedkar Bihar University UG 1st Merit List 2024) जारी कर दी गयी है. जिसमें चयनित विद्यार्थियों को 6 से 15 जून तक नामांकन का मौका दिया जायेगा.

बीआरएबीयू डीएसडब्लू डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि पहली मेरिट लिस्ट को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिसमें चयनित विद्यार्थी 6 से 15 जून तक अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराते हुये नामांकन ले सकते हैं.

BRABU UG Admission 2024-28 Required Documents

  • वैध ईमेल आईडी (Valid Email ID)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • फोटो (Photo)
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • 12वीं की मार्कशीट (12th Marksheet)
  • 10वीं की मार्कशीट (10th Marksheet)
  • सीएलसी (CLC)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • प्रवेश पत्र (Admit Card)
  • आवंटन पत्र (Allotment Letter)
  • प्रवास प्रमाण पत्र (Migration Certificate)

ये भी पढ़ें : BRABU PG 3rd Semester Exam Form 2022-24 New Update

  • बीआरएबीयू यूजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट (BR Ambedkar Bihar University UG 1st Merit List 2024) को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. (ऑफिसियल वेबसाइट का लिक नीचे दिया गया हैं।)
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको बीआरएबीयू यूजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट (BRABU UG 1st Merit List 2024-28) का लिंक मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा। जहाँ पर आपका ये मेरिट लिस्ट (BRABU UG 1st Merit List) देखने को मिल जायेगा।
  • जिस आप चेक & डाउनलोड कर सकते है।

BRABU Whatsapp Group and Telegram Group

BRABU UG Admission 1st Merit list 2024 Download Table

Link Active on Today 4PM (लिंक ऐक्टिव होते ही सूचना ऊपर दिये व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम ग्रुप में बता दी जाएगी)

Subjects Downloads
Ancient Indian History View
Arts General View
ACCOUNTING & FINANCE View
BUSSINESS ENVIRONMENT View
BUSSINESS FINANACE View
Bangla View
Bhojpuri View
Botany View
Corporate Administration View
Math View
Economics View 
English View
Geography View 
Hindi View
History View
Home Science View
L.S.W View
Music View
Persian View
Philosophy View
Political Science View
Psychology View
Public Administration View
Sanskrit View
Science General View
Sociology View
URDU View
CHEMISTRY View
ELECTRONICS View
MATHEMATICS View
PHYSICS View
SCIENCE GENERAL View
ZOOLOGY View

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link