BRABU UG Admission 2024-28 : स्नातक में एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने वाला पहला विश्वविद्यालय बना बीआरएबीयू


BRABU UG Admission 2024-28 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education- CBSE) के छात्रों ने दाखिला लेने में कम रुचि दिखाई है।

स्नातक में दाखिले के लिए 1,62,131 छात्रों ने किया आवेदन

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University- BRABU) स्नातक में नामांकन (BRABU UG Admission 2024) के लिए खुले पोर्टल पर सिर्फ 19 हजार 273 छात्रों ने ही आवेदन किये हैं। यह कुल आवेदन के सिर्फ 11 प्रतिशत ही है।

स्नातक में दाखिले (BRABU Graduation Admission 2024) के लिए 1 लाख 62 हजार 131 छात्रों ने आवेदन किये हैं। सीबीएसई छात्रों (CBSE Students) के लिए बीआरएबीयू में विशेष तौर से पोर्टल खोला गया था,

ये भी पढ़ें : BRABU UG Admission 2024 Guidelines Released

लेकिन सीबीएसई छात्रों (CBSE Students) का रुझान बीआरएबीयू की तरफ नहीं हुआ। 31 मई आवेदन की अंतिम तिथि थी। पिछले वर्ष भी 15 से 20% सीबीएसई छात्रों ने ही स्नातक में दाखिले (BRABU UG Admission) के लिए आवेदन किया था।

स्नातक नामांकन प्रक्रिया शुरू करने वाला पहला विश्वविद्यालय बना बीआरएबीयू

विवि का कहना है कि सत्र 2024-28 में स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया (BRABU UG Admission 2024 Process) शुरू करने वाला बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) सूबे का पहला विश्वविद्यालय बन गया है।

हजारों छात्रों ने बदला स्नातक में विषय

स्नातक में नामांकन (Bihar University UG Admission 2024) के लिए हजारों छात्रों ने अपना विषय बदला है। बीआरएबीयू ने छात्रों को विषय बदलने के लिए दो दिन एडिट का विकल्प दिया था। इसमें सबसे अधिक हिस्ट्री के छात्रों (History Students) ने अपना विषय बदला है।

हिस्ट्री के छात्रों ने साइकोलॉजी (Psychology) और फिलास्फी (Philosophy) विषय को लिया है। इसके अलावा भूगोल (Geography) के छात्रों ने भी अपना विषय बदला है।

ये भी पढ़ें : BRABU 900 Graduate Students Job Placement

आईसीएसई से नहीं आये छात्र

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में आईसीएसई बोर्ड से भी छात्रों ने स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया है। सिर्फ बिहार बोर्ड के छात्रों ने आवेदन किया है।

विवि प्रशासन ने दावा किया है कि कई छात्रों ने मिथिला और संस्कृत विवि को छोड़कर बीआरएबीयू में दाखिला लेना चुना है। दरभंगा के कई छात्रों का आवेदन आया है।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link