BRABU UG Admission 2024 Update : स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन की अंतिम तिथि कल, जाने किस विषय में कितने छात्रों ने लिया दाखिला


BRABU UG Admission 2024 Update : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में बीकॉम में सिर्फ 1324 छात्रों ने ही एडमिशन लिया है। बीकॉम के लिए 5645 छात्रों ने आवेदन (BRABU UG Online Apply) किया था।

स्नातक में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि कल

स्नातक में दाखिले (BRABU UG Admission 2024) के लिए अब सिर्फ दो दिन ही बचे हैं। 15 जून पहली मेरिट लिस्ट (BRABU UG 1st Merit List 2024) के दाखिले की अंतिम तारीख है। इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट (BRABU UG 2nd Merit List 2024) जारी की जायेगी।

स्नातक में एडमिशन के लिए 1 लाख 62 हजार आवेदन

आपको बताते चलें की बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University- BRABU) में स्नातक में दाखिले (BRABU Graduation Admission 2024) के लिए 1 लाख 62 हजार आवेदन (BRABU UG Application Form) आये थे। पहली मेरिट लिस्ट में 1 लाख 10 हजार छात्रों का चयन हुआ था।

ये भी पढ़ें : BRABU UG Spot Admission 2024

किस विषय में कितने छात्रों ने लिया एडमिशन

स्नातक कला विषयों (Bachelor of Arts subjects) में 19 हजार 797 छात्रों ने दाखिले लिये हैं। सबसे ज्यादा दाखिले हिस्ट्री (History) में हुए हैं। हिस्ट्री में अबतक 5397 छात्रों ने दाखिला लिया है। बीएससी में जूलॉजी विषय (B.Sc Zoology Subject) में सबसे अधिक आवेदन हुए हैं।

जूलॉजी (Zoology) में 1986 छात्रों ने दाखिला लिया है। हिन्दी में 3856 छात्रों ने दाखिला लिया है। भूगोल विषय (Geography Subject) में 2953 दाखिले हुए हैं। सबसे कम दाखिला बांग्ला, भोजपुरी, एलएसडब्ल्लू (LSW) में हुआ है। संस्कृत ऑनर्स (Sanskrit Honours) में भी 90 दाखिले ही हुए हैं।

जूलॉजी (B.Sc Zoology Subject) में 1986 छात्रों ने दाखिला लिया है। मैथ ऑनर्स (Maths Honours) में 838 दाखिले हुए हैं। फिजिक्स (Physics) में 978 छात्रों ने दाखिला लिया है। बॉटनी में 476, केमेस्ट्री में 444 और इलेक्ट्रोनिक्स (Electronics) में 13 छात्रों ने दाखिला (BRABU UG Admission) लिया है।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link