BRABU UG Admission Update : दो दिन में इतने विद्यार्थियों ने लिया स्नातक में नामांकन, विषयवार लिस्ट जारी


BRABU UG Admission 2024 : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU)में दो दिन में 1669 विद्यार्थियों का चार वर्षीय स्नातक में नामांकन (BRABU UG Admission 2024-28) हुआ है।

शनिवार तक आर्ट्स (Arts) में 1359 तो साइंस (Science) में 269 छात्रों का नामांकन (BRABU UG Admission) हुआ। विश्वविद्यायल में डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थियों का स्नातक में नामांकन (BRABU Graduation Admission) को लेकर आवेदन (BRABU UG Online Apply) किया है।

किस विषय में कितने छात्रों का हुआ नामांकन

इतिहास (History) में अब तक से अधिक 299 का नामांकन हुआ है, वहीं हिंदी (Hindi) में 209 और पॉलिटकल साइंस (Political Science) में 244 का हुआ है। साइंस में जूलॉजी (Zoology) में 105, बॉटनी (Botony) में 17, केमेस्ट्री (Chemistry) में 28, मैथ में 34, फिजिक्स (Physics) में 85 का नामांकन हुआ है।

ये भी पढ़ें : BRABU UG Fee Structure

कॉमर्स (Commerce) में कुल 41 नामांकन अब तक हुआ है। इसमें एकाउंट (Account) में 40 तो मार्केटिंग (Marketing) में एक का नामांकन हुआ है। आर्टस में इकोनॉमिक्स (Economics) में 56, इंगलिश (English) में 44, उर्दू में 19, सोशलॉजी (Sociology) में 20 का नामांकन हुआ है।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link