BRABU UG Fee Structure : स्नातक में नामांकन के लिए सभी कॉलेजों का फीस स्ट्रक्चर हुआ जारी


BRABU UG Admission Fees 2024-28 : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) के विभिन्न कॉलेजों ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए ग्रेजुएशन फीस स्ट्रक्चर नोटिस (BRABU UG Admission Fees Structure 2024) जारी कर दिया है।

आपको जानकारी के लिए बता दें की बीआरएबीयू प्रशासन की ओर से 5 जून को चार वर्षीय स्नातक में एडमिशन के लिए पहली चयन सूची जारी (BRABU UG 1st Merit List) कर दी गई हैं। चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन (BRABU UG Admission 2024) आवंटित कॉलेज में 6 जून से 15 जून तक होगा।

LS College UG Admission Fee Structure : यहां देखें अंडरग्रेजुएशन फीस स्ट्रक्चर

Faculty Subject General , BC 2 BC- 1, SC/ST, All Girls
Science Maths Rs. 3555/- Rs. 2605/-
Others Subject Rs. 4155/- Rs. 3205/-
Arts Psychology Rs. 4155/- Rs. 3205/-
Others Subject Rs. 3555/- Rs. 2605/-
Commerce Rs. 3555/- Rs. 2605/-
Geography Rs. 4155/- Rs. 3205/-

ये भी पढ़ें : BRABU Colleges Principal Changed

Notes : इसके अलावा अन्य बोर्ड के छात्रों नामांकन शुल्क के साथ 250/- रुपये माईग्रेशन शुल्क जमा करना होगा।

RDS College UG Admission Fee Structure : यहां देखें अंडरग्रेजुएशन फीस स्ट्रक्चर

Subject Admission Fee For General Students Fees without admission For (SC/ST/EBC-1 & GIRLS)
Arts General Rs. 3255/- Rs. 2905/-
Arts Geography & Psychology Rs. 3855/- Rs. 3505/-
Science for Practical Subject Rs. 3855/- Rs. 3505/-
Science Math Rs. 3255/- Rs. 2905/-
Commerce Rs. 3255/- Rs. 2905/-

Notes : इसके अलावा अन्य बोर्ड के छात्रों नामांकन शुल्क के साथ 250/- रुपये माईग्रेशन शुल्क जमा करना होगा।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link