BRABU UG Part-1 Second Merit List 2024 – यहाँ से देखें Download Link @brabu.net


Bihar University (BRABU) UG Part-1 Second Merit List 2024-28 Download Link : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन को लेकर दूसरी मेरिट लिस्ट जारी (BRABU UG 2nd Merit List 2024-28) कर दी गयी है.

इस मेरिट लिस्ट को आप किस प्रकार से चेक और डाउनलोड (BRABU UG 2nd Merit List 2024 Check & Download) कर सकते है और इस मेरिट लिस्ट के हिसाब से कब से कब तक नामाकंन लिए जायेगे. इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है।

BRABU UG 2nd Merit List 2024-28 Overview

University Name Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU)
Article Name BRABU UG 2nd Merit List 2024-28
Course Name UG (B.A., B.SC & B.COM)
Session 2024-28
2nd Merit List Date 21 June 2024
Merit List Status Available Now
Download Mode Online
Official Website www.brabu.net

BRABU UG Admission 2024-28 Important Dates

इस बीआरएबीयू यूजी सेकंड मेरिट लिस्ट में लगभग 30 हजार विद्यार्थियों का चयन किया गया है. जिसके लिये नामांकन की प्रक्रिया ( BRABU UG Admission Process 2024 ) सोमवार से आरंभ होगी.

ये भी पढ़ें : BRABU Part 1 Special Exam Form 2024 Date

आपको बता दें कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University) द्वारा 31 मई तक उक्त सत्र में नामांकन को लेकर आवेदन मांगा गया था. जिसमें कुल 1.60 लाख विद्यार्थियों ने नामांकन के लिये आवेदन किया.

वहीं आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) द्वारा 1 से 2 जून के बीच आवेदन (BRABU UG Online Form 2024) की त्रुटि ठीक करने का समय दिया गया था.

जिसके बाद अब शुक्रवार को विश्वविद्यालय द्वारा दूसरी मेरिट लिस्ट (BR Ambedkar Bihar University UG 2nd Merit List 2024) जारी कर दी गयी है. जिसमें चयनित विद्यार्थियों को 24 से 30 जून तक नामांकन का मौका दिया जायेगा.

Events Date
Online Apply Start Date 18-04-2024
Online Apply Last Date 31-05-2024
Online Correction 01-06-2024 to 02-06-2024
1st Merit List Release Date 05-06-2024
Admission of 1st Selection List 06-06-2024 to 19-06-2024
2nd Merit List Release Date 21-06-2024
Admission of 2nd Selection List

बीआरएबीयू डीएसडब्ल्यू प्रो. विनय शंकर राय ने बताया कि दूसरी मेरिट लिस्ट को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिसमें चयनित विद्यार्थी – से – जून तक अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराते हुये नामांकन ले सकते हैं.

BRABU UG Admission 2024-28 Required Documents

  • वैध ईमेल आईडी (Valid Email ID)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • फोटो (Photo)
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • 12वीं की मार्कशीट (12th Marksheet)
  • 10वीं की मार्कशीट (10th Marksheet)
  • सीएलसी (CLC)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • प्रवेश पत्र (Admit Card)
  • आवंटन पत्र (Allotment Letter)
  • प्रवास प्रमाण पत्र (Migration Certificate)

ये भी पढ़ें : BRABU PAT 2022 Result Date Out

  • बीआरएबीयू यूजी सेकंड मेरिट लिस्ट (BR Ambedkar Bihar University UG 2nd Merit List 2024) को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. (ऑफिसियल वेबसाइट का लिक नीचे दिया गया हैं।)
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको बीआरएबीयू यूजी सेकंड मेरिट लिस्ट (BRABU UG 2nd Merit List 2024-28) का लिंक मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा। जहाँ पर आपका ये मेरिट लिस्ट (BRABU UG 2nd Merit List) देखने को मिल जायेगा।
  • जिस आप चेक & डाउनलोड कर सकते है।

BRABU Whatsapp Group and Telegram Group

पिछले 6 वर्षो से बिहार यूनिवर्सिटी के छात्र/छात्राओ की सेवा में नियर न्यूज़ सदैव एक्टिव रहता हैं, हर ऑफिसियल खबर सबसे पहले नियर न्यूज़ पर, इसीलिए ग्रुप में जुड़े रहें।

BRABU UG Admission 2nd Merit List 2024 Download

Official Website of Bihar University Muzaffarpur

BRA Bihar University Muzaffarpur Official Website Address is – brabu.net

BRABU Muzaffarpur News Today

You can get instant news of Bihar University Muzaffarpur through the website nearnews.in or their WhatsApp channel.

________________________
BRABU Merit List, Admission, एडमिट कार्ड, Result की जानकारी तुरंत जानने के लिए जुड़ जाइए

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link