जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
BRABU UG Spot Admission 2024 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में ऑनस्पॉट एडमिशन (BRABU UG Spot Admission 2024) के पहले दिन मंगलवार को 2377 दाखिले (UG Admission) हुए।
BRABU UG Spot Admission Date 2024-28 : पहले दिन कॉलेजों में नहीं रही भीड़
आपको जानकारी के लिए बताते चलें की ऑनस्पॉट एडमिशन (BRABU UG Spot Admission 2024) के पहले दिन मंगलवार यानि 09 जुलाई को पहले दिन कॉलेजों में छात्रों की भीड़ नहीं रही। एलएस कॉलेज (LS College, Muzaffarpur),
आरबीबीएम कॉलेज (RBBM College, Muzaffarpur) में इक्के-दुक्के छात्र आये। आरडीएस कॉलेज (RDS College, Muzaffarpur) में कुछ छात्र एडमिशन (BRABU UG Spot Admission) के लिए पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें : BRABU BEd 2nd Year Result 2024 Declared
इसके अलावा नीतीश्वर महाविद्यालय (Nitishwar Mahavidyalaya, Muzaffarpur) व एलएनटी कॉलेज (LNT College, Muzaffarpur) में भी स्नातक में स्पॉट एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्या कम रही।
बीआरएबीयू स्नातक नामांकन, परीक्षा व रिजल्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें
BRABU UG Spot Admission 2024 Starts : तीन मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद स्पॉट एडमिशन शुरू
स्नातक में तीन मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद स्पॉट एडमिशन (BRABU UG Spot Admission 2024) शुरू किया गया है। कॉलेजों के प्राचार्यों ने बताया कि पहले दिन छात्रों से सिर्फ आवेदन (BRABU UG Spot Admission Application) लिया गया है।
इसके बाद दाखिले (BRABU UG Spot Admission 2024) की प्रक्रिया शुरू होगी। कई कॉलेज स्पॉट एडमिशन में भी मेरिट लिस्ट निकालेंगे। आरडीएस कॉलेज (RDS College Muzaffarpur) में इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
BRABU UG Spot Admission 2024 : सीट के हिसाब से जारी होगी मेरिट लिस्ट
नीतीश्वर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार (Nitishwar College Principal Prof. Manoj Kumar) ने बताया कि स्नातक में सीट के हिसाब मेरिट लिस्ट (BRABU UG Spot Admission Merit List 2024) जारी की जायेगी।
BRABU UG Spot Admission Date 2024 : स्पॉट एडमिशन के साथ नया आवेदन शुरू
चार वर्षीय स्नातक में ऑनस्पॉट एडमिशन (BRABU UG Spot Admission 2024) के साथ नामांकन के आवेदन (BRABU UG New Online Apply) के लिए पोर्टल भी खोला गया है। स्पॉट एडमिशन और पोर्टल दोनों 16 जुलाई 2024 तक खुले रहेंगे।
ये भी पढ़ें : BRABU UG Spot Admission 2024 Apply Online
BRABU UG Spot Admission 2024-28 : छात्रों की पहली मांग हिस्ट्री, हिन्दी, भूगोल और जूलॉजी रही
स्पॉट एडमिशन (BRABU UG Spot Admission 2024) में छात्रों की पहली मांग हिस्ट्री (History), हिन्दी (Hindi), भूगोल (Geography) और जूलॉजी (Zoology) रही।
इसके अलावा कॉमर्स में अकाउंट एंड फाइनेंस (Account & Finance) के लिए भी छात्रों ने आवेदन किये। ऑनलाइन एडमिशन दूसरे दिन यानि आज से जोर पकड़ने की उम्मीद है।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में अबतक 1 लाख 2 हजार 377 दाखिले (BRABU UG Admission 2024) हो चुके हैं।
________________________
BRABU Merit List, Admission, एडमिट कार्ड, Result की जानकारी तुरंत जानने के लिए जुड़ जाइए