BRABU Vocational Admission 2024 Notification Out : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) के कॉलेजों में सेल्फ फाइनेंस मोड (Self Finance Mode) में संचालित होने वाले वोकेशनल कोर्स में नामांकन (BRABU Vocational Admission 2024) के लिए कुलपति प्रो. डीसी राय (BRABU VC Prof. DC Rai) ने स्वीकृति दे दी है.
15 मई से करें वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन
बीआरएबीयू सीसीडीसी डॉ अमिता शर्मा (BRABU CCDC Dr. Amita Sharma) ने बताया की वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया (BRABU Vocational Admission Offline Apply Process) 15 मई से शुरू होगी. छात्र-छात्राएं संबंधित कॉलेजों में 20 जून तक आवेदन कर सकेंगे.
सभी कॉलेज तय अवधि में प्राप्त हुए आवेदन फॉर्म (BRABU Vocational Application Form) 24 जून तक बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय स्थित सीसीडीसी कार्यालय (BRABU CCDC Office) में उपलब्ध कराएंगे.
ये भी पढ़ें : BRABU Chatra Samwad Program
________________________
BRABU Muzaffarpur News तुरंत जानने के लिए नीचे दिए गए ग्रुप में जुड़ जाए 👇
3 जुलाई को होगी वोकेशनल प्रवेश परीक्षा
बीआरएबीयू सीसीडीसी डॉ अमिता शर्मा (BRABU CCDC Dr. Amita Sharma) ने बताया की जिन विभागों में सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे, वहां तीन जुलाई को प्रवेश परीक्षा (BRABU Vocational Entrance Exam 2024) आयोजित की जाएगी. इसके लिए बिहार यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को अधिकृत किया है.
8 जुलाई से शुरू होगी वोकेशनल कोर्स में नामांकन प्रक्रिया
बीआरएबीयू सीसीडीसी डॉ अमिता शर्मा ने बताया की कॉलेजों में आठ जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया (BRABU Vocational Admission Process) शुरू होगी. 24 जुलाई तक वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य है.
इसके बाद वोकेशनल कोर्स में नामांकित विद्यार्थियों की सूची के साथ 27 जुलाई तक बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में रिपोर्ट जमा करने को कहा है.
वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए चार हजार सीटें स्वीकृत
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय सीसीडीसी डॉ अमिता शर्मा (बीआरए बिहार विश्वविद्यालय सीसीडीसी डॉ अमिता शर्मा) ने बताया कि वोकेशनल कोर्स सत्र 2024-27 में नामांकन के लिए शेड्यूल (BRABU Vocational Admission 2024 Schedule) जारी कर दिया गया है.
उन्होंने बताया की राजभवन से वोकेशनल के सभी कोर्स (BRABU All Vocational Course) का रेगुलेशन पास है. सीटों की स्वीकृति पर अभी सरकार के स्तर से आदेश नहीं आया है. ऐसे में छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ तभी मिलेगा जब सीटों की स्वीकृति शिक्षा विभाग के स्तर से होगी.
ये भी पढ़ें : BRABU Remedial Classes
अधिसूचना (BRABU Vocational Admission 2024 Notification) में इसका स्पष्ट उल्लेख किया जा रहा है. बता दें कि दो दर्जन से अधिक कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स संचालित होता है. इसके लिए करीब चार हजार सीटें बिहार यूनिवर्सिटी में स्वीकृत हैं.
Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here