BSF Recruitment 2024 : 10वीं पास के लिए निकली नई भर्ती, आवेदन फॉर्म भरना शुरू


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

BSF Recruitment 2024 : सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force- BSF) ने इंस्पेक्टर, एसआई, एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पद पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बीएसएफ के द्वारा कुल 141 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 11 जुलाई से 25 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन (BSF Recruitment Online Apply) कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।

10वीं, 12वीं या स्नातक की डिग्री पर सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

BSF Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization Border Security Force- BSF
Article Name BSF Recruitment 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name Inspector, SI, ASI, Head Constable & Constable Posts
Total Vacancy 141 Vacancies
Maximum Age Limit (As on 16 June, 2024) 30 Years
Mode of Application Online
Apply Start Date 11 July 2024
Apply Last Date 25 July 2024
Selection Process Written Exam, Physical Exam, Skill Test, Document Verification and Medical
Salary Check Notification
Official Website https://rectt.bsf.gov.in/

यह भी पढ़ें : NHAI Manager Vacancy 2024

BSF Recruitment 2024 Vacancy Details

Post Name No. Of Vacancy
(I) Para Medical Staff- (Group ‘B’ Post)
SI (Staff Nurse) 14
Group ‘C’ Post
ASI (Lab Tech) 38
ASI (Physio- therapist) 47
(ii) SMT Workshop Posts- (Group ‘B’ Post)
SI (Vehicle Mechanic) 03
Group ‘C’ Post
Const (OTRP) 01
Const (SKT) 01
Const (Fitter) 04
Const (Carpenter) 02
Const (Auto Elect) 01
Const (Veh Mech) 22
Const (BSTS) 02
Const (Upholster) 01
(iii) Veterinary Staff- (Group ‘C’ Post)
Head Constable (Veterinary) 01
Constable (Kennelman) 02
(iv) Inspector (Librarian)- (Group ‘B’ Post)
Inspector (Librarian) 02
Total 141 Vacancies

BSF Recruitment 2024 Eligibility Criteria

Post Name Required Qualification
विभिन्न प्रकार के पद बीएसएफ भर्ती 2024 में आवेदन (BSF Online Apply) करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास से लेकर संबंधित क्षेत्र में डिग्री डिप्लोमा तक रखी गई है।
अभ्यर्थी योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन (BSF Recruitment 2024 Notification) से देख सकते हैं।

BSF Recruitment 2024 Required Documents

  • 10वीं का प्रमाण पत्र (10th Class Certificate),
  • 12वीं का प्रमाण पत्र (12th Class Certificate),
  • स्नातक का प्रमाणपत्र (Graduation Certificate),
  • जाति/श्रेणी प्रमाणपत्र (Cast Certificate),
  • आवेदक का आधार कार्ड (Applicant’s Aadhaar Card),
  • पैन कार्ड (PAN Card),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
  • हस्ताक्षर (Signature),
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Active Mobile Number),
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Active Email ID),
  • अन्य कोई दस्तावेज (Other Documents), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : Indian Bank Apprentice Recruitment 2024

How To Apply For BSF Recruitment 2024?

  • बीएसएफ भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट को जाना होगा।
Bsf recruitment 2024
  • इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको बीएसएफ भर्ती 2024 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद बीएसएफ भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन (BSF Recruitment 2024 Official Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन (Apply Online) पर क्लिक करना है।
Bsf recruitment 2024
Bsf recruitment 2024 : 10वीं पास के लिए निकली नई भर्ती, आवेदन फॉर्म भरना शुरू
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म (Application Form) में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents), फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट (Submit) कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट (Print Out) निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
Bsf recruitment 2024
Bsf recruitment 2024 : 10वीं पास के लिए निकली नई भर्ती, आवेदन फॉर्म भरना शुरू

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link