BSNL New Prepaid Plan: यदि आप BSNL के ग्राहक है तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए BSNL Cheapest Plan लेकर आया है. जिसे जानने के बाद आप सभी झूम उठोगे.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
बता दें कि भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL एक Government Telecom Company है. और ये ग्राहकों के उनके बजट के अनुसार Plan पेश करती है. और इसी के साथ कंपनी ने एक बेहद आकर्षक Plan Offer किया.
जिसके अंतर्गत ग्राहकों को माह के मात्र 80 रूपये से भी कम खर्च करना होगा, और इसलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख में BSNL के तरफ से मिलने वाले BSNL Cheapest Plan Offers के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे.
हम आप सभी को जानकारी दें कि, इस Plan से 5 महीने के Recharge लिए मात्र ₹400 रूपये में ही खर्च करने होंगे. यानी कि माह के हिसाब से देखे तो, आप सभी को मात्र ₹80 रूपये प्रति माह चुकाने होंगे. बता दें कि, यह Plan सबसे सस्ते प्लेनों (BSNL Cheapest Plan Offers) में आता है.
यदि आप सभी कम बजट में लंबी Validity वाले Plan की खोज में हैं तो, आप सभी के लिए BSNL के ₹397 रुपये वाले Plan एक बेहतरीन Option है. क्योंकि इसमें आप सभी को 150 दिन की Validity यानी कुल 5 महीने के लिए मिलती है.
और 5 माह के Recharge के लिए मात्र ₹80 रुपये ही खर्च करने होते है. और BSNL के इस लंबी वैलिडिटी वाला Plan ग्राहकों को बेहद पसंद आ रहा है साथ ही उनके बीच काफी छाय हुये है. और इसमे सबसे दिलचस्प बात ये है कि, BSNL के इस प्लान में ग्राहकों को कई सुविधाएं भी Provide की जा रही हैं.
बता दें कि, इसमें Users को Unlimited Calling की सुविधा मिलती है. लेकिन लाभ सिर्फ 60 दिनों के लिए ही मिलता है. 60 दिनों तक 2GB डेटा का लाभ दिया जाता है. और साथ ही रोजाना 100 SMS का लाभ मिलेगा.
और यदि आप सभी को इसके बाद भी Data चाहिए तो इसके लिए अलग से Top Up Recharge कराना होगा. यानी कुल मिलाकर यह Plan उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जिन्हें लंबी Validity वाला रिचार्ज की जरूरत है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें