Yamaha RX 100 Engine: आप सभी तो भली भाती जानते हैं आज लोग Royal Enfield के बाइक्स के दीवाने हैं, ठीक इसी तरह 90 के दशक में लोग Yamaha के Yamaha RX 100 बाइक को काफी पसंद करते थे. आपको बता दें यह बाइक 90 के दशक की सबसे ज्यादा हल्का और दमदार बाइक था. कुछ लोग आज भी इस बाइक के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आपको बता देना चाहते हैं कि, अब तक तो Yamaha के ओर से New Yamaha RX 100 Launch Date से जुड़ी कोई जानकारी नहीं आया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Yamaha आपने इस बाइक को दमदार इंजन और नए अवतार में लॉन्च कर सकता है. और अगर Yamaha RX 100 बाइक लॉन्च होता है, तो यह सीधे बुलेट को टक्कर देगी.
यामाहा आरएक्स 100 लॉन्च की तारीख
बात करें New Yamaha RX 100 Launch Date की तो अब तक Yamaha के तरफ से सामने New RX 100 के लॉन्च डेट से जुड़ी कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 के अंत तक इस बाइक को लॉन्च किया जा सकता है. इस साल तो इस बाइक के लॉन्च होने की कोई उम्मीद नहीं है.
यह भी पढ़ें….
Yamaha RX 100 Design
हम आपको बताना चाहते हैं कि, Yamaha RX 100 की 90 के दशक में जो डिजाइन थी वह अभी के हिसाब से उतना सही नहीं है, तो New Yamaha RX 100 Design की बात कि जाए तो इस बाइक में हमें आज के Modern डिजाइन के साथ रेट्रो स्टाइल क्लासिक डिजाइन भी देखने को मिल सकता है. RX 100 में हमें पुराने क्लासिक डिजाइन के साथ ही LED हैडलाइट, टेललाइट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल सकता है.
यामाहा आरएक्स 100 इंजन
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, New Yamaha RX 100 बहुत ही पावरफुल Performance वाला बाइक हो सकता है. Yamaha के New Yamaha RX 100 में हमें काफी पावरफुल इंजन देखने को मिल सकता है. Yamaha की ओर से तो इस बाइक के इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं शेयर की गई है, लेकिन इस बाइक में हमें 125cc की इंजन डेकनें देखने को मिला सकता है.
नई यामाहा आरएक्स 100 कीमत (अनुमानित)
New Yamaha RX 100 बाइक में रेट्रो डिजाइन के साथ कई कमाल के फीचर्स के साथ काफी अच्छा माइलेज भी देखने को मिल सकता है. अब बात करें नई यामाहा आरएक्स 100 की कीमत के बारे में तो Yamaha इस बाइक ₹1,20,000 या ₹1.30 लाख के बीच में लॉन्च कर सकता है.