Business Idea: कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करें यह बिजनेस, होगी मोटी कमाई : Business Idea


Business Idea in Hindi With Low Investment: यदि आप भी कम इन्वेस्टमेंट में एक बेहतरीन बिज़नेस करना चाहते है तो आज का हमारा यह लेख सिर्फ आपके लिए है, क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस लेख में Business Idea in Hindi With Low Investment के बारे में बतायेंगे. जिससे जानने के लिए आप सभी को हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहना होगा.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

साथ ही साथ हम आप सभी को यह भी बता दें कि, आजकल हर कोई बिज़नेस करके मोटा पैसा कमाना चाहता है और इसलिए आज हम आप सभी के लिए Best Business Idea लेकर आये है. ऐसे में यदि आपके पास अधिक पूंजी नहीं है और कम पैसे में अपना कोई बिजनेस सेटअप करने का मन बना रहे हैं तो, आज का हमारा ये लेख आप सभी के लिए फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि आज हम आप सभी के लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आये है जिसमे आप बहुत कम निवेश के साथ मोटा पैसा कमा सकते हैं.

हम आप सभी को बता दें कि, यह बेहतरीन बिज़नेस है रजनीगंधा के फूल की खेती का (Rajnigandha Farming)। जानकारी दें कि, रजनीगंधा की उत्पति मैक्सिको देश में हुई है और भारत इसे तकरीबन 20 हजार हेक्टेयर एरिया में उगाए जाते हैं. साथ ही साथ यह फ़्रांस, इटली, दक्षिण अफ़्रीका, अमेरिका जैसे देशों में भी उगाया जाता है.

यह भी पढ़े: रॉयल एनफील्ड 2024 में लॉन्च करेगी 4 नई बाइक

हम आप सभी को बता दें कि, सुगन्धित फूलों वाला का यह पौधा रजनीगंधा फूल पूरे भारत में उपलब्ध पाया जाता है. यदि हम भारत की बात करें तो यह पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और अन्य विभिन्न राज्यों में Rajnigandha Farming कियाता है. बता दें कि, रजनीगंधा का फूल कुप्पी (फनल) के आकार का और सफेद रंग का तकरीबन 25 मिलीमीटर लम्बा होता है.

वहीं हमारे देश मे रजनीगन्धा के फूल को ‘अनजानी’ तथा ‘सुगंधराज’ नाम से भी लोग जानते है. और हम सभी यह भी जानते है कि, रजनीगंधा का फूल अपनी मनमोहक सुगन्ध, ज्यादा समय तक ताजा रहने और दूर तक परिवहन क्षमता के कारण यह उस स्थान को महत्वपूर्ण बना देता है. साथ ही रजनीगंधा के फूल लंबे वक्त तक सुगंधित और ताजे बनाएं रखते हैं. और इसलिए बाजार में इसकी मांग बहुत अधिक है. वहीं यह फूल एमेरीलिस परिवार का एक मात्र पौधा है.

कैसे करें रजनीगंधा की खेती ?

ऐसे में यदि आप इसकी अधिक मांग को बढ़ते देख, रजनीगंधा फूल की खेती (Rajnigandha Farming) करने का मन बना लिया है तो हम आप सभी को Rajnigandha Farming के बारे में बताते है. हम आप सभी को बता दें कि, इसे किसी भी जलवायु में उगाया जा सकता है. परंतु इसकी खेती वहां करना आवश्यक है जहां सबसे अच्छी जल निकासी की व्यवस्था हो.

क्योंकि जल निकासी की बेहतर व्यवस्था नहीं होती है तो इसका कंद सड़ जाता है। ऐसे में रजनीगंधा की खेती से पूर्व खेत में प्रति एकड़ 6-8 गाड़ी गाय के गोबर की खाद डालना आवश्यक हो जाता है. साथ ही इसमेंआप एनपीके या डीएपी जैसे उर्वरकों का भी इस्तमाल कर सकते हैं. बता दें कि, इसे आलू की तरह कंदों से उगाया जाता है और प्रति एकड़ तकरीबन 20 हजार कंद उगाये जा सकते हैं. ध्यान रहने योग्य बाटे यह है कि, कंद हमेशा ताजा, अच्छे और बड़े उगाएं जिससे आपको फूलों की खेती में अच्छी फसल मिल सके.

जानिए कितनी होगी कमाई

यादों आप यह जानना चाहते है कि, Rajnigandha Farming में कितना मुनाफा होता है तो हम आप सभी को बता दें की, यदि आप एक एकड़ में रजनीगंधा के फूल की खेती करते हैं तो आपको रजनीगंधा के फूलों की लगभग 1 लाख स्टिक (फूल) प्राप्त होगी. जिससे आप नजदीकी फूल बाजारों में बेच सकते हैं. यदि आपके नजदीक या आसपास कोई बड़ा मंदिर, फूलों की दुकानें, विवाह स्थल इत्यादि उपलब्ध है तो वहां आपको फूलों के बेहतर दाम मिल सकते हैं.

हम आप सभी को बता दें कि, रजनीगंधा का एक फूल आपूर्ति और मांग के बेस पर 1.5 से 8 रुपये तक में बिक जाता है. यानी अगर आप सिर्फ एक एकड़ में रजनीगंधा के फूल उगाकर 1.5 से 6 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं. वहीं इस फूल का इस्तमाल इत्र बनाने में भी किया जाता है.

यह भी पढ़े: बिहार सरकार की नई पहल, अपनी जमीन है तो आपके लिए यह जरूरी खबर

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Business Idea in Hindi With Low Investment के बारे में बताई गई है. जिसमें Rajnigandha Farming का नाम आता है. इसकी खेती करके यकीनन आप मोटा पैसा कमा सकते है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Business Idea” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.



Source link