CAG में निकली 1700+ पदों पर बंपर भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन की प्रक्रिया : Naukri


CAG Recruitment 2023 : अगर आप सरकारी नौकरी यानि Government Jobs के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका (Great Opportunity) है। बता दें भारत सरकार के भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

(Comptroller and Auditor General of India- CAG) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। बताते चलें इसके लिए ऑफलाइन आवेदन की लास्ट डेट 17 September, 2023 हैं। (CAG Recruitment 2023 Offline Apply).

CAG Recruitment 2023- Short Details

Organization Name Comptroller and Auditor General of India- CAG
Category Recruitment
Post Name Administrative Assistant
Total Vacancy 1773 Posts
Apply Mode Offline
Offline Apply Start Date 17 August, 2023
Offline Apply Last Date 17 September, 2023
Official Website cag.gov.in

CAG Recruitment 2023- Vacancy Details

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इसके जरिए भारतीय कारोबार एवं लेखा विभाग के एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (Administrative Assistant) के  1773 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Post Name No. Of Vacancy
Administrative Assistant 1773 Posts

CAG Recruitment 2023- Eligibility Criteria

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (Comptroller and Auditor General of India- CAG) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त

यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से बैचलर की डिग्री (Bachelor Degree) होनी चाहिए. इसके साथ-साथ कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए. इसके साथ NIELIT से CCC कोर्स किए होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

CAG Recruitment 2023- Age Limit

बताते चलें इस भर्ती (CAG Recruitment 2023) के लिए 18 साल से 25 साल के कैंडिडेट ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा (Age Limit) में छूट दी जाएगी.

CAG Recruitment 2023- Selection Process

बताते चलें इस पोस्ट भर्ती (CAG Recruitment 2023) के लिए सबसे पहले Written Exam ली जाएगी. में पास होने पर Interview के लिए बुलाया जाएगा. उसमें पास होने वालों को Job Letter भेजा जाएगा।

CAG Recruitment 2023- Salary

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (Comptroller and Auditor General of India- CAG) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर आप इस पद पर सेलेक्ट होते हैं तो आपको 25500 से लेकर 81100 रुपये दिए जाएंगे.

CAG Recruitment 2023- Apply Process

● इसके लिए सबसे पहले आपको भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानि Comptroller and Auditor General of India- CAG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Application Form Download कर लें.

● इसके बाद आवेदन फॉर्म (Offline Application Form) को पूरी तरह से भरकर और मांगे गए जरूरी कागजात (Required Documents) के साथ नीचे दिए गए पते पर भेज दें.

Shri V.S. Venkatanathan, Asst. C&G(N),O/O-The C&AG of India,9, Deen Dayal Upadhyay marg, New Delhi-110124

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link