Call Recording Punishment : रोजाना आप बहुत से लोगों से फोन पर बातें करते हैं, लेकिन आपको यह याद रहता है कि, आपने किससे क्या बात की? खासकर कामकाजी लोगों के लिए यह काफी मुश्किल हो सकता है, इसलिए कुछ लोग कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) का सहारा लेते हैं ताकि वह बाद में बातों को सुन सकें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी का कॉल रिकॉर्ड करने से पहले उसकी इजाजत लेना जरूरी है?
कॉल रिकॉर्डिंग: कानूनी पहलू
क्या आप जानते हैं बिना किसी के इजाजत लिए कॉल रिकॉर्ड करना अपराध है (Recording Calls is a Crime) और यह उसके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन भी है. हमारे भारतीय संविधान (Indian Constitution) में नागरिकों को कुछ मौलिक अधिकार मिले हैं, जिनमें निजता का अधिकार भी शामिल है. बिना इजाजत लिए किसी का भी कॉल रिकॉर्ड करना भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 के तहत दिए गए निजता के अधिकार का उल्लंघन है.
यह भी पढ़ें: अब हर हफ्ते में 2 दिन होगी बैंकों की छुट्टी
Call Recording Punishment: कॉल रिकॉर्डिंग के नियम और कानून
- इजाजत लेना जरूरी: हम आपको बता दें कि, कॉल रिकॉर्ड करने से पहले सामने वाले व्यक्ति की स्पष्ट इजाजत लेना जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो यह गैरकानूनी (illegal) है.
- मौलिक अधिकार: बिना स्पष्ट इजाजत के कॉल रिकॉर्ड (Call Record) करना किसी व्यक्ति के निजता के अधिकार का उल्लंघन करता है.
- कानूनी कार्रवाई: अगर आपके बिना इजाजत के किसी ने आपका कॉल रिकॉर्ड किया है, तो आप उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं.
कॉल रिकॉर्डिंग के सही तरीके
- स्पष्ट अनुमति प्राप्त करें: हम आपको बता दें कि, अगर आपको कॉल रिकॉर्ड करना जरूरी है तो कॉल शुरू करने से पहले, व्यक्ति से पूछें कि क्या आप बातचीत को रिकॉर्ड कर सकते हैं.
- प्रोफेशनल उपयोग: कामकाजी मामलों में, कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) का उद्देश्य स्पष्ट करें और इससे दोनों पक्ष सहमत हैं.
- प्राइवेसी का सम्मान: आपको बता दें, हमेशा अन्य लोगों की निजता का सम्मान करें और बिना अनुमति के कोई भी निजी जानकारी रिकॉर्ड न करें.
यह भी पढ़ें: बिहार सिक्योरिटी गार्ड के 500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10वीं-12वीं पास भरें फॉर्म
नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।