Cancer Care : कैंसर के इन 10 लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, छोटी सी चीज हो जाएगी जानलेवा : Life Style


Cancer Care : कैंसर एक ऐसी बीमारी है (Cancer Is A Disease) जिसका नाम सुनते ही रोमटे खड़े होने लगते हैं। इस बीमारी की पहचान (Diagnosis Of Cancer) ज़हन में इस तरह बन गई है कि लोग इस बीमारी को सीधा मौत से जोड़ते हैं (Cancer Directly Linked To Death).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हर 6 में से एक मौत का कारण होता है कैंसर

बता दें खराब लाइफस्टाइल (Bad Life Style), बिगड़ता खान-पान और नशीले पदार्थ जैसे सिगरेट, शराब, तंबाकू, गुटखा का इस्तेमाल लोगों को कैंसर जानलेवा बीमारी की चपेट में धकेल रहा है। बता दें World Health Organization (WHO) के

मुताबिक 2020 में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत कैंसर के कारण हुई थी। (In 2020, More Than One Crore People Died Due To Cancer). आंकड़ों के मुताबिक हर 6 में से एक मौत का कारण कैंसर (Cancer) होता है।

तेजी से पनपने वाली बीमारी बनता जा रहा कैंसर

बताते चलें गले का कैंसर (Throat Cancer) आजकल युवाओं में तेजी से पनपने वाली बीमारी (Progressive Disease) बनता जा रहा है। ये कैंसर गले या टॉन्सिल में विकसित (Develop) होता है। आपको बताते चलें इसके कुछ सबसे सामान्य

लक्षणों (Common Symptoms) की बात करें तो इसकी वजह से गले में खराश रहती है, खांसी, खाना निगलने में कठिनाई, अवाज का बैठना और कान में दर्द होना शामिल है। गले के कैंसर (Throat Cancer) की बीमारी के लक्षणों को

अगर Time पर पहचान लिया जाए और तुरंत Doctor को दिखाया जाए तो इस कैंसर बीमारी को भी 100% तक ठीक किया जा सकता है। इस बीमारी में मरीज का सचेत होना और हौसला होना बेहद जरूरी (Motivation Is Very Important) है।

हॉम्योपैथी डॉक्टर ने बताया

हॉम्योपैथी डॉक्टर Lokendra Gaud के मुताबिक मुंह का कैंसर (Oral Cancer) आमतौर पर जीभ पर, सामने की दीवार पर, म्यूकस मेमरोन (Mucus Membrane) पर या थॉयराइड ग्रंथि (Thyroid Gland) पर, मुंह में कहीं भी हो सकता है।

कैंसर बीमारी के लक्षणों (Symptoms Of Cancer) को पहचान लिया जाए तो आसानी से कैंसर बीमारी का उपचार किया जा सकता है। आइए Expert से जानते हैं कि मुंह के कैंसर (Oral Cancer) के शुरूआती लक्षणों की पहचान कैसे करें।

कितनी तरह का होता है गले का कैंसर?

● नेजोफारिंजल कैंसर (Nasopharyngeal Cancer) जो नाक के ठीक पीछे से शुरू होता है।

● ओरोफायरिंजल कैंसर (Oropharyngeal Cancer) यह मुंह के ठीक पीछे से शुरू होता है। टॉन्सिल में कैंसर इसी का हिस्सा है।

● हाइपोफायरिंजल कैंसर (Hypopharyngeal Cancer) गले के निचले हिस्से में होता है जो फूड पाइप के उपर होता है।

● ग्लॉटिक कैंसर (Glottic Cancer) वोकल कॉर्ड से शुरू होता है।

● सुपरग्लोटिक कैंसर (Supraglottic Cancer) स्वरयंत्र के उपरी भाग से शुरू होता है जिसमें मरीज खाना निगल नहीं पाता।

● सबग्लोटिक कैंसर (Subglottic Cancer) स्वरयंत्र के नीचे से शुरू होता है।

ये है गले के कैंसर के लक्षण

गले में छाले होना कैंसर का लक्षण (Sore Throat Symptom Of Cancer) हो सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक अगर गले के छाले 21 दिन या उससे अधिक समय से है तो आप तुरंत Doctor को दिखाएं।

● गले में लम्बे समय तक कुछ फंसा हुआ महसूस (Feeling Of Something Stuck In Throat For A Long Time) होना भी गले के कैंसर के लक्षण हैं। ऐसी स्थिति में मरीज खाना निगलता है तो उसे खाने-पीने में तकलीफ होती है।

सांस लेने में लगातार तकलीफ होना (Persistent Shortness Of Breath) कैंसर की बीमारी के लक्षण हैं।

● बिना किसी कारण के गले से ब्लीडिंग होना भी गले के कैंसर के लक्षण (Bleeding From The Throat Is Also A Symptom Of Throat Cancer) हो सकते हैं।

गाल के अंदर के हिस्से में अगर सफेद और लाल पेच (White And Red Patch On The Inside Of The Cheek) देखने को मिल रहे हैं तो ये कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

मुंह का कैंसर दांत और मसूड़ों (Oral Cancer Teeth And Gums) में कहीं भी शुरू हो सकता है। कुछ दिनों तक मुंह में कुछ भी परेशानी बनी रहे तो तुरंत Doctor को दिखाएं।

● गले में लम्बे समय तक कफ (Cough For A Long Time) का भरा होना और आवाज में बदलाव होना भी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

● किसी भी तरह का कैंसर होने पर सबसे पहले वजन कम होने लगता है (Weight Loss Is The First Thing In Cancer)। वजन का कम होना भी कैंसर के संकेत हैं।

कान में लगातार दर्द होना (Persistent Ear Pain) भी गले के कैंसर का संकेत हो सकते हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link