Cavity Home Remedies: दांतों में लंबे समय से लगे कीड़ों से छुटकारा दिलाएगा ये घरेलू उपाय : Life Style


Teeth Cavity Remedies: साफ-सुधरे सफेद दांत देखने में काफी अच्छे लगते हैं साथ ही आपकी Pernality में भी चार चांद लगा देते हैं। लेकिन दांतों में लगे कीड़ें दांतों पर ग्रहण लगा देते हैं दांतों में छोटे काले गड्ढे होते हैं जिन्हें दांतों के कीड़े कहा जाता है। सड़न के कारण यह दांतों को धीरे-धीरे खोखला करने लगते हैं।

हम आप सभी को बता दे की, कैविटीज (Cavities) के कई कारण हो सकते हैं। दांतों का साफ ना होना, मुंह में Bacterial Infection, मीठी चीजों का अधिक सेवन, या हेल्थ से जुड़ी कोई समस्या। Tooth Cavity दांतों को खराब कर सकती है। आज हम आप सभी को आपने इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे आसान घरेलू तरीके बताते हैं जिससे इस समस्या से आसानी के साथ छुटकारा पा सकते है।

दांतों की कैविटी को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

लौंग-(Clove)

क्या आप जानते हैं? लौंग Cavity ही नहीं किसी भी तरह की Oral Problem से लड़ने में सहायता करती है। इसके Anti-Bacterial गुण दर्द कम करने में काफी फायदेमंद साबित होता है। लौंग के तेल के इस्तेमाल से दांतों के कीड़ों से राहत मिलता है।

लहसुन (Garlic)

हमारे किचन मे लहसुन आसानी से मिल जाता है लहसुन ना केवल खाने में स्वाद को बढ़ाता है बल्कि, स्वास्थ्य के लिए भी कई तरह से फायदेमंद है। लहसुन में Anti-Fungal और Anti-Bacterial गुण पाया जाता है इसके कारण ही यह एक बेहतरीन पेनकिलर हैं, जो दांतों के दर्द और कीड़ों से राहत दिला सकते हैं।

नमक का पानी (Salt-water)

दांतों के कीड़ों और दर्द में नमक का पानी काफी काम आ सकता है। ये आपके मुंह को Bacteria से मुक्त रखता है और Cavity से चिपचिपापन भी दूर करता है।नमक का पानी मुंह से Acid को हटाकर मुंह का PH लेवल सामान्य कर सकता है।

नींबू (Lemon)

नींबू को Vitamin C का Rich Source माना जाता है। इसमें मौजूद Acid Germs को मारकर दर्द कम करने में सहायता करते हैं। मुंह में नींबू का एक टुकड़ा रखकर उसे चबाएं और फिर साफ पानी से कुल्ला कर लें। इससे दर्द के साथ कीड़ों से भी राहत मिल सकती है

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link