Confirmed Ticket: बड़े काम का होता है ट्रेन टिकट, यात्रा की सुविधा के…..


Confirmed Ticket: अगर आपने भी कभी ट्रेन में कंफर्म टिकट लेकर सफ़र किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि, उस टिकट से आप कई सारे फायदे उठा सकते हैं। अधिकांश लोगों को यही पता होता है कि ट्रेन का टिकट ट्रैवलिंग के ही काम आता है, लेकिन ऐसा नहीं है। इस टिकट से आप कई फैसिलिटी का लाभ उठा सकते हैं,

जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते हो। रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि ट्रेन के टिकट के कई सारे उपयोग हैं। इसके जरिए आप खाने से फर्स्ट एड इमरजेंसी, डोमेट्री तक एक्सेस कर सकते हैं। बस यात्रियों को इस बारे में जानकारी होनी चाहिए।

मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

1. हम आपको बता दें कि, अगर आपके पास ट्रेन का कंफर्म टिकट (Confirmed Train Ticket) है और आपको रहने के लिए होटल चाहिए तो आप IRCTC की डॉरमेट्री का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां आप 150 रुपए तक में बेड ले सकते हैं। आपको बता दें यह 24 घंटे के लिए ही मान्य होता है।

2. आप सभी जानते हैं कि, भारतीय रेलवे (Indian Railways) में एसी 1, 2 व 3 में तकिया, चादर और कंबल यह सब चीजें फ्री मिलता है। गरीब रथ में भी यह सभी फैसिलिटी फ्री मिलती है। एसी में अगर आपको यह चीज नहीं मिलती है तो आप अपनी ट्रेन टिकट दिखाकर इन चीजों को एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से पैसे नहीं देने होंगे।

यह भी पढ़ें: मैट्रिक स्क्रूटिनी रिजल्ट 2024 जारी,इस लिंक से देखें अपना रिजल्ट

3. अगर आप ट्रेन में सफर करने के दौरान बीमार महसूस कर रहे हैं या आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) है तो ट्रेन में ही फास्ट एड की पूरी सुविधा मौजूद होती है। आपको बस ट्रेन के आरपीएफ जवान (RPF Jawan) को सूचित करना होगा। इसके लिए आप चाहें तो 139 पर कॉल कर सकते हैं। आपको तुरंत फर्स्ट एड की सुविधा मिलेगी। अगर आप जिस ट्रेन से सफर कर रहे हैं उस ट्रेन में वह सुविधा नहीं है जो आपको चाहिए तो अगले स्टेशन में इसका इंतजाम भी किया जाएगा।

4. अगर आपने सफर के लिए टिकट राजधानी, दुरंतो या शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेन (Premium Train) का टिकट लिया है और ये ट्रेन 2 घंटे से अधिक लेट होती है तो आप आईआरसीटीसी की कैंटीन (IRCTC Canteen) से मुफ्त में भोजन लें सकते हैं। अगर आपको भोजन नहीं दिया जाता है तो आप 139 नंबर पर डायल करके इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।

5. आपको बता दें सभी रेलवे स्टेशन (Railway Dtation) में लॉकर रूम और क्लॉक रूम की सुविधा होती है। ऐसे में आप 1 महीने तक इन लॉकर रूम और क्लॉक रूम में अपना सामान रख सकते हैं‌। जिसके लिए आपको ₹50 से ₹100 रुपए तक 24 घंटे के हिसाब से शुल्क देना होगा। लेकिन, इसके लिए भी आपके पास ट्रेन का टिकट होना चाहिए।

6. वहीं, अगर आपके पास ट्रेन की टिकट है तो ट्रेन से तुरंत उतारने के बाद या चढ़ने के पहले आप नॉन एसी या एसी वेटिंग रूम में आराम से वेट कर सकते हैं। आपको यहां रुकने के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

Confirmed Ticket: यहां करें शिकायत

आपके पास अगर कन्फर्म टिकट (Confirmed Ticket) है और आपको इन सारी फैसिलिटी में कोई परेशानी है या आपको इनमें से किसी चीज का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो आप 139 नंबर पर डायल करके इसकी शिकायत कर सकते हैं। तुरंत आपकी सहायता की जाएगी।

यह भी पढ़ें: डिजिटल इंडिया इन्टर्नशिप करने का सुनहरा मौका, 10हजार की मिलेगी स्टाइपेंड

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link