Cotton University Recruitment 2024 : कॉटन यूनिवर्सिटी में रिसर्च असिस्टेंट और फील्ड इन्वेस्टिगेटर के पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा के होगा चयन


Cotton University Recruitment 2024 : कॉटन यूनिवर्सिटी, पानबाजार, गुवाहाटी, असम (Cotton University, Panbazar, Guwahati, Assam) ने अनुसंधान सहायक एवं क्षेत्र अन्वेषक (Research Assistant & Field Investigator) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कॉटन यूनिवर्सिटी के द्वारा कुल 06 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 30 मई से 14 जून 2024 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन (Cotton University Offline Apply) कर सकते हैं। (आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

Cotton University Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization Cotton University
Article Name Cotton University Vacancy 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name Research Assistant & Field Investigator Posts
Total Vacancy 06 Vacancies
Required Age Limit Not Mentioned
Mode of Application Offline
Apply Start Date 30/05/2024
Apply Last Date 14/06/2024
Selection Process Shortlisting + Interview + Document Verification
Salary Check Notification
Official Website https://cottonuniversity.ac.in/

यह भी पढ़ें : Indian Navy Agniveer SSR Vacancy 2024 Apply Online

Cotton University Vacancy Details

Post Vacancy
Research Assistant 01
Field Investigator 05
Total 06 Vacancies

Cotton University Eligibility Criteria

Post Name Required Qualification
Research Assistant Essential – 
Ph.D/M.Phil/Post-Graduate in Social Science discipline with Minimum 55% marks.
Desirable – 
Good Knowledge of MS-Excel, Stata/SPSS Packages, and Research experience in Social Science discipline
Field Investigator Essential –
Post graduate in Social Science discipline with minimum 55% marks
Desirable –
Field Survey experience in Social Science research.

Cotton University Required Documents

  • 10वीं का प्रमाण पत्र (10th Class Certificate),
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट (12th Class Certificate),
  • अन्य प्रमाणपत्र (Other Certificate)
  • जाति प्रमाणपत्र (Cast Certificate),
  • आवेदक का आधार कार्ड (Applicant’s Aadhaar Card),
  • पैन कार्ड (PAN Card),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Active Mobile Number),
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Active Email ID),
  • अन्य कोई दस्तावेज (Other Documents), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : AIIMS Patna Vacancy 2024 Apply Now

Cotton University Offline Apply Process?

  • सबसे पहले कॉटन यूनिवर्सिटी भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन (Cotton University Recruitment 2024 Official Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का A-4 साइज के एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है।
  • आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और सिग्नेचर करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को एक उचित आकार के लिफाफे में डाल देना है।
  • इसके बाद इसे नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए एड्रेस पर भेज देना है।
  • आपका आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक या उससे पहले निर्धारित स्थान पर पहुंच जाना चाहिए।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link