CTET Vs TET: CTET और TET में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां जानें कौन


CTET Vs TET: यदि आप भी शिक्षक बनने योग्य है और शिक्षक के रूप में अपना Career सेट करना चाहते है .परंतु आप CTET और TET के मध्य सटीक निर्णय नही ले पा रहे है तो, आज का हमारा ये लेख सिर्फ आपके लिए ही है. जिसमे हम आप सभी को अपने इस लेख में CTET Vs TET के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे. और ऐसे में यदि आप CTET Vs TET में कंफ्यूज है तो, आज का हमारे ये लेख फायदेमंद साबित होगा.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

वहीं हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को यह जानकारी दें कि, CTET Vs TET के इस तुलनात्मक विशेषांक को समर्पित अपने इस लेख में, हम आप सभी को CTET Vs TET की विशेषताओं के बारे मे जानकारी प्रदान करेंगे. साथ ही आप सभी को यह जानकारी देंगे कि, शिक्षक के रूप में करियर बनाने हेतु कौन – सा ऑप्शन सही है. जिससे आप सभी सही विकल्प का चयन करके अपना करियर सेट कर सकें.

CTET Vs TET – Short Details

Artical Name CTET Vs TET
Artical Type Career
Who Can Register For CTET and TET? Everyone
Important CTET Vs TET में से आपके लिए कौन- सा है बेहतर, जानने के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

यह भी पढ़े: Bihar Police Construction Department Vacancy 2024

CTET Vs TET –

हमारे सभी युवापीढ़ी जो शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना बारे में सोच रहे है. परंतु CTET और TET में उलझें हुए है कि, CTET की ओर जाये या TET की परीक्षा पास करें. तो आप सभी के लिए आज का हमारे ये लेख अत्यंत महत्वपूर्ण है. जिसमें हम आप सभी को विस्तार से CTET Vs TET के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. जिसके लिए आप सभी ध्यानकत्रित करके इस लेख को पढ़ना होगा. जिसके सभी महत्वपूर्ण बिंदु कुछ इस तरह से है –

CTET – संक्षिप्त परिचय

  • हम आप सभी को बता दें कि, केद्रीय शिक्षक माध्यमिक परीक्षा बोर्ड यानी CBSE के माध्यम से केंद्रीय स्तर पर शिक्षकों के चयन के लिए CTET परीक्षा का आय़ोजन किया जाता है.
  • जिसमें CTET का फुल फॉर्म – Central Teachers Eligibility Test ( CTET ) रहता है. यदि आपको हिंदी अनुवाद में बताएं तो – केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है. जिसका आयोजन CBSE Board के माध्यम से 1 वर्ष मे कुल 2 बार आयोजित किया जाता है, और
  • ततपश्चात CTET परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को आसानी से केंद्रीय स्तर पर शिक्षक के तौर पर करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिलता है. और वो ऐसे अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण सुनिश्चित कर सकते है.

TET – संक्षिप्त परिचय

  • वहीं हमारे दूसरी साइड वे तमाम युवा व परीक्षार्थी जो शिक्षक बनना चाहते है वे सभी आसानी से TET की तैयारी कर सकते है,
  • क्योकि हर राज्य के माध्यम से राज्य स्तर पर TET परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जिसे हम State Teachers Eligibility Test कहते है, अर्थात् राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे पास करके आप बड़ी ही आसानी से शिक्षक बनने योग्य होते हूं.
  • वहीं TET को पास करके आप आसानी से अपने राज्य स्तर पर शिक्षण कार्य कर सकते है और शिक्षक के रूप में अपना करियर सेट कर सकते है.

CTET Vs TET – Who is the best in CTET and TET?

  • हम आप सभी को यह जानकारी दें कि, शिक्षक बनने के लिए CTET और TET दोनो ही ऑप्शन सबसे सर्वश्रेष्ठ माने जाते है,
  • परंतु तूलनात्मक आधार पर देखा जाये तो TET के मुकाबले CTET को प्रथम प्राथमिकता दी जाती है. क्योंंकि TET की मुकाबले में CTET को क्वालिफाईं करके आप आसानी से केंद्रीय स्तर पर शिक्षण कार्य कर सकते है.
  • वहीं दूसरी तरफ अगर आप TET को पास करते है तो आप सिर्फ अपने राज्य के भीतर ही शिक्षक के रूप में कार्यरथ रहेंगे. परंतुदि अगर आप TET के मुकाबले CTET को पास करते है तो, आप केंद्र स्तर के साथ ही किसी भी राज्य में शिक्षक में शिक्षक बन सकते है.
  • ऊपर हमने आप सभी को सूचीबद्ध माध्यम से आपको विस्तार से अपनी बनाई CTET Vs TET की रिपोर्ट के बारे मे बताया गया, ताकि आप आसानी से शिक्षक के तौर पर अपना करियर बनाने का सुनहरा अवसर हासिल कर सकें.

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को CTET Vs TET के बारे में बताई गई है. जो शिक्षक के तौर पर अपना कैरियर बनाना चाहते है, उन सभी के लिए ये लेख अत्यंत महत्वपूर्ण है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “CTET Vs TET” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.



Source link