CUET UG Answer Key 2024 : सीयूईटी यूजी आंसर की हुई जारी, ऐसे करें चेक


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

CUET UG Answer Key 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency- NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) यूजी 2024 की आंसर की (CUET UG Answer Key 2024) आज, 7 जुलाई को जारी कर दी है।

सीयूईटी यूजी आंसर की डाउनलोड लिंक (CUET UG Answer Key 2024 Download Link) और आंसर की पर आपत्ति उठाने का लिंक (CUET Answer Key 2024 Objection Link) नीचे चेक कर सकते हैं।

सीयूईटी यूजी रिजल्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी आंसर की का नोटिस जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि 9 जुलाई 2024 के बाद (शाम 05:00 बजे तक) उम्मीदवार ऑब्जेक्शन (CUET Answer Key 2024 Objection) दर्ज कर सकते हैं।

Cuet ug answer key 2024

ये भी पढ़ें : Home Guard Vacancy 2024

CUET UG Answer Key 2024 : सीयूईटी यूजी 2024 की आंसर की जारी

जो उम्मीदवार सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET UG Exam 2024) में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर जाकर प्रोविशनल आंसर की (CUET UG Answer Key 2024) देख सकते हैं।

माना जा रहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency- NTA) की ओर से अब सीयूईटी यूजी रिजल्ट (CUET 2024 Result) भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

CUET UG Result Date 2024 : कब जारी होगा रिजल्ट

अगर आपको लगता है कि आंसर की (CUET UG Answer Key 2024) में कोई जवाब गलत है, तो आप उस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर (exams.nta.ac.in/CUET-UG) पर जाना होगा।

जिन सवालों (CUET UG 2024 Questions) पर आपको आपत्ति है, उन्हें चुनें। फिर आपको एक छोटी सी फीस (CUET Answer Key 2024 Objection Fees) देनी होगी और जरूरी दस्तावेज (Required Documents) जमा करने होंगे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency- NTA) आपकी आपत्तियों (Objections) की चेक करेगा और अगर आपकी आपत्ति सही पाई जाती है तो फाइनल आंसर की (CUET UG Final Answer Key 2024) में बदलाव किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Navy B.Tech Entry 10+2 Recruitment 2024

सीयूईटी परीक्षा का परिणाम (CUET UG Result 2024) फाइनल आंसर (CUET UG Final Answer Key 2024) की के आधार पर घोषित किया जाएगा। हर सही उत्तर के लिए पांच अंक मिलेंगे। हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।

CUET UG Answer Key 2024 : कैसे दर्ज कराएं आपत्ति?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है)
  • अब होमपेज पर ‘प्रोविजनल उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key)’ टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड (Email ID & Password) का दर्ज कर लॉग इन करें।
  • अब उन प्रश्नों को सेलेक्ट करें जिन्हें आप चुनौती देना चाहते हैं।
  • फीस का जम करें और जरूरी दस्तावेज (Required Documents) अपलोड करें।
  • अब अंक में अपनी आपत्तियां समीक्षा के लिए जमा करें।

CUET UG Answer Key 2024 Download Link : Click Here

CUET UG Answer Key 2024 Objection Link : Click Here

Cuet ug answer key 2024
Cuet ug answer key 2024 : सीयूईटी यूजी आंसर की हुई जारी, ऐसे करें चेक

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link